राजस्थानः बीकानेर की सेंट्रल जेल एक बार फिर से चर्चा में है. मंगलवार देर रात एक बंदी ने दूसरे बंदी की हत्या कर दी. जेल में कैद बंदी साजिद हुसैन की बुधराम नायक ने हत्या कर दी है. इसके बाद से ही जेल प्रशासन के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
दरअसल बीती रात नींद में सो रहे एक बंदी की दूसरे बंदी ने हत्या कर दी है. मंगलवार देर रात इसकी सूचना मिलने पर जेल में हडकंप मच गया. और फिर आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी गयी. वहीं मौके पर पहुंचे थानाधिकारी महेंद्र दत्त ने बताया कि आरोपी बंदी बुधराम 2009 के एक मामले में जेल में बंद था. जबकि साजिद मारपीट के मामले में ट्रायल के चलते जेल में बंद था.
इससे पहले भी बीकानेर सेंट्रल जेल में 2014 में तिहरा हत्याकांड़ हो चुका है. इसके बाद से ही जेल सुर्खियों में आयी थी. दरअसल उस समय आनंदपाल जेल में बंद था. जब उसका कुछ कैदियों के साथ झगड़ा हुआ था. हालांकि आनंदपाल उस वक्त बच गया था जबकि अन्य तीन कैदियों की मौत हो गयी थी.