*पेपरलीक की घटनाओं की जांच के लिए गठित होगी एसआईटी*
*यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में राजस्थान को आगे बढ़ाएगी प्रदेश सरकार*
जयपुर(सुनील शर्मा) मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत कहा कि महिला सुरक्षा,भ्रष्टाचार उन्मूलन हमारी सरकार की मुख्य प्राथमिकताएं होंगी। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में चलते हुए प्रदेश की डबल इंजन सरकार किसानों,गरीबों,महिलाओं एवं युवाओं को ध्यान में रखते हुए मजबूत फैसलें लेगी एवं राजस्थान को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाएगी।
*महिलाओं के विरूद्ध अपराध पर किया जाएगा पूर्णतया नियंत्रण*
मुख्यमंत्री ने कहा कि गत वर्षों में महिला सुरक्षा प्रदेश में एक बड़ा मुद्दा रहा है।प्रदेश की महिलाओं में सुरक्षा की भावना विकसित करने के लिए महिलाओं के विरूद्ध अपराधों के समूल उन्मूलन के लिए हमारी सरकार कृतसंकल्पित है।उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद होनी चाहिए ताकि प्रदेश की मातृशक्ति को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।इसके साथ ही, असामाजिक एवं आपराधिक तत्वों को चिन्हित कर उन पर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए,जिससे महिलाओं के विरूद्ध होने वाले सभी अपराधों की पूर्णतया रोकथाम हो सके।
*प्रदेश की जनता को मिलेगी भ्रष्टाचार से मुक्ति*
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि पिछली सरकार में प्रदेश की जनता भ्रष्टाचार से त्रस्त रही है।अब जनता को इस समस्या से मुक्ति मिलनी चाहिए।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टोलरेन्स की नीति पर चलते हुए कार्य करेगी।एक भी भ्रष्टाचारी कानून के शिकंजे से बच नहीं पाएगा।प्रदेश के सभी राजकीय कार्यालयों में शुचिता के साथ कार्य होना चाहिए।लम्बित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण होना चाहिए तथा कार्यालयों में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की समस्या का संवेदनशीलता एवं सम्मान के साथ समाधान होना चाहिए।
*पेपरलीक मामलों की जांच के लिए एसआईटी होगी गठित*
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश में गत वर्षों में वृहद स्तर पर पेपरलीक की घटनाएं सामने आई है। इससे प्रदेश के युवाओं का मनोबल टूटा है।साथ ही,परीक्षा आयोजित करने वाली संस्थाओं के प्रति उनका विश्वास कमजोर हुआ है।उन्होंने कहा कि गत पांच वर्षों में हुए पेपरलीक के मामलों की जांच के लिए एसआईटी गठित करने का निर्णय लिया गया है। इससे पेपरलीक जैसे जघन्य अपराध कर प्रदेश की युवा शक्ति के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले अपराधियों को सख्त सजा मिलेगी।साथ ही भविष्य में कोई पेपरलीक की घटना न हो यह सुनिश्चित किया जाएगा।
*संगठित अपराधों के उन्मूलन के लिए एंटी गैंगस्टर टास्क फॉर्स*
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 5 सालों में प्रदेश में बड़ी संख्या में गैंग और गैंगस्टर पनपे हैं।आमजन इनके आंतक के साये में जीवन व्यतीत करने के लिए विवश था।इनकी गतिविधियों की वजह से प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है।इसे वापस पटरी पर लाने तथा प्रदेश में शांति एवं सुशासन की पुर्नस्थापना के लिए संगठित अपराध का उन्मूलन आवश्यक है।इस हेतु एडीजीपी स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में विशेष कार्यदल (एंटी गैंगस्टर टास्क फॉर्स) के गठन का निर्णय लिया गया है।इसका उद्देश्य सभी प्रकार के गैंगस्टर के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करना होगा।
*विकसित भारत संकल्प यात्रा से जनता तक पहुंचेगी जनकल्याणकारी योजनाएं*
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन पर चलते हुए भारत विकासशील से विकसित देश बनने की ओर तेजी से अग्रसर हो रहा है।इसी विजन को पूरा करने के लिए चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्रदेश में सभी लाभार्थियों तक जनकल्याणकारी योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित की जाएगी।उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से राज्य सरकार सभी पात्र व्यक्तियों को योजनाओं से जोड़कर उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाकर उनके सशक्तिकरण का कार्य करेगी। विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वारा अब तक सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित सभी प्रदेशवासियों को लाभान्वित किया जाएगा।

Author: newsinrajasthan
NEWS IN RAJASTHAN is a Hindi News channel. The most honest and growing news channel that covers latest trending news,Hindi news Bulletin in depth coverage of news stories, Indian film industry,latest Bollywood updates.We primarily focus on ground level reporting and serious news.NEWS IN RAJASTHAN has Dedicated specialized programs that covers politics,Business,corporate shows,Education and sports etc.