Home » राजस्थान » अजमेर में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौत

अजमेर में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौत

अजमेर: अजमेर के जनाना स्तिथ कबीर मार्ग पर देर रात्रि एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई ओर 2 युवक घायल हो गए. शनिवार देर रात्रि मे एक तेज गति से कार डिवाइडर मे जा टकराई जिससे कार एक तरफ से पूरी क्षतिग्रस्त हो गई ओर कार मे भीषण आग लग गई. भीषण आग लगने के कारण कार मे सवार दो व्यक्तियों की कार मे ही फसने से दर्दनाक मौत हो गई. वहीं स्थानीय व्यक्ति श्याम सिंह राठौड़ ने तीन युवकों को कार से समय रहते बाहर निकाल लिया, लेकिन एक युवक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया.

सुचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची व अग्निसमन की गाड़ी भी पहुंची ओर कड़ी मशक्क़त के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक दो व्यक्तियो कि जलकर मौत हो चुकी थी वहीं कार से निकाले घायल व्यक्तियों को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया गया, जिसमें से एक व्यक्ति ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया. वहीं अन्य दोनों घायलों का उपचार किया जा रहा हैं. वहीं तीनों मृतकों के शवों को भी अस्पताल के चिरघर मे रखवा दिया हैं ओर मामले मे पड़ताल की जा रही हैं. दुर्घटना ग्रस्त हुई कार मे गैस किट लगा हुआ था ओर अचानक हुई भिड़ंत से कार मे स्पार्क हुआ जिससे आग लग गई. वहीं पुलिस मामले की पड़ताल कर रही हैं.

जानकारी के मुताबिक कार मे सवार पांचो व्यक्ति सिविल डिफेन्स मे कार्यरत थे. दुर्घटना में  वैशाली नगर निवासी जय सांखला, कबीर नगर निवासी शक्ति सिंह की कार मे जलने से मौत हो गई वही चौरसियावास निवासी सोहेल खान की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. घायल गुर्जर धरती निवासी उमेश ओर प्रतापनागर निवासी कृष्णा को रात्रि में ही अस्पताल में भर्ती करवाया जहा से उमेश की हालत ज्यादा खराब होने पर उसे जयपुर रैफर कर दिया. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को बुला कस्र शवों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

ट्रम्प ने चीन पर 100% टैरिफ और बढ़ाया, 245% किया:चीन बोला-ट्रेड वॉर से नहीं डरते; 5 दिन पहले अमेरिकी सामानों पर 125% टैरिफ लगाया था

अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वॉर और आगे बढ़ गया है। अमेरिका ने अब चीन पर 100% और टैरिफ