Home » राष्ट्रीय » विकसित भारत के लक्ष्य तक पहुंचना हमारा संकल्प:मुख्यमंत्री।।विकसित भारत संकल्प यात्रा के तृतीय चरण का शुभारंभ हुआ जयपुर में

विकसित भारत के लक्ष्य तक पहुंचना हमारा संकल्प:मुख्यमंत्री।।विकसित भारत संकल्प यात्रा के तृतीय चरण का शुभारंभ हुआ जयपुर में

जयपुर(सुनील शर्मा)मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य केंद्र सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ अंतिम पंक्ति तक पहुंचाना है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन को आगे बढ़ाते हुए हमारा प्रयास रहेगा कि एक भी परिवार योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे यह हम सभी की जिम्मेदारी भी है इसके लिए हमें मिलकर प्रतिबद्धता से कार्य करना होगा।

खबर जयपुर से है जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर के सांगानेर स्टेडियम में आयोजित ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ के शहरी शिविर शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश के 276 निकायों में प्रत्येक 25 हजार की आबादी पर शिविर लगेंगे।इनके माध्यम से प्रदेशवासियों को जागरूक और हर पात्र व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना सुनिश्चित किया जाएगा।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में शुरू यात्रा से विकास के नए क्षितिज का निर्माण होगा।साथ ही विकसित भारत के सबसे बड़े सपने के लक्ष्य को हासिल करेंगे।

इस दौरान उन्होंने कहा कि यह सपना नहीं,हमारा संकल्प है।हमारी सरकार दीनदयाल अन्त्योदय के प्रण को लेकर आगे बढ़ रही है।इस दौरान शर्मा ने प्रदेशवासियों,लाभार्थियों और राज्य कार्मिकों का आह्वान किया कि वे सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें।पात्र वंचितों को जानकारी उपलब्ध कराकर उन्हें सम्बल प्रदान कराएं।

इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वनिधि योजना के जरिए सहायता राशि उपलब्ध कराकर आत्मनिर्भरता की पहली सीढ़ी चढ़ाई है।इससे युवाओं को आगे बढ़ने के सुअवसर मिलेंगे।

इस दौरान उन्होंने कहा कि पात्र व्यक्तियों के योजनाओं से वंचित रहने पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की गई है।साथ ही उन्होंने कहा कि आमजन की भावना के अनुरूप उनके सपनों को साकार करने में हमारी सरकारी खरी उतरेगी।इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लगे शिविर का अवलोकन किया।उन्होंने पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि,प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी),दीनदयाल अंत्योदय योजना,प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के स्टॉल पर पहुंचकर सम्पूर्ण जानकारी ली।इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों से संवाद करने के साथ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को चैक वितरित किए।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने के लिए आमजन को शपथ दिलाई।

इस अवसर पर बगरू विधायक कैलाश वर्मा,नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ.सौम्या गुर्जर सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।

newsinrajasthan
Author: newsinrajasthan

NEWS IN RAJASTHAN is a Hindi News channel. The most honest and growing news channel that covers latest trending news,Hindi news Bulletin in depth coverage of news stories, Indian film industry,latest Bollywood updates.We primarily focus on ground level reporting and serious news.NEWS IN RAJASTHAN has Dedicated specialized programs that covers politics,Business,corporate shows,Education and sports etc.

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

भाजपा का वर्तमान स्वरूप कार्यकर्ताओं के त्याग,तपस्या और बलिदान का परिणाम:राजेंद्र गहलोत

जयपुर(सुनील शर्मा) भाजपा जयपुर शहर की ओर से भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस 6 से 13 अप्रैल तक मनाया