जयपुरः राजस्थान में बीजेपी विधायक कालीचरण सराफ विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर बनाये गये है. कालीचरण सराफ को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र ने सराफ को शपथ दिलाई. कालीचरण के साथ 3 वरिष्ठ विधायकों का पैनल भी बनाया गया.
इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहे. इसके अलावा डिप्टी सीएम डॉ.प्रेमचंद बैरवा भी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे. कालीचरण के साथ बनाया गया 3 वरिष्ठ विधायकों का पैनल भी बनाया गया. जिसमें विधायक डॉ.किरोड़ीलाल मीना, दयाराम परमार, प्रताप सिंह सिंघवी का नाम शामिल है.
बता दें कि इस बार कालीचरण सराफ ने जयपुर की मालवीय नगर सीट से विधानसभा चुनाव जीत हासिल की है और हैट्रिक मारी है. तीनों बार उनके सामने कांग्रेस ने अर्चना शर्मा को खड़ा किया था और तीनों बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है.
Author: Kashish Bohra
Post Views: 103