Home » राजस्थान » नए साल में बी टू बायपास चौराहे पर शुरू होगा अंडरपास, जेडीए ने 15 जनवरी तक कार्य पूरा करने का रखा लक्ष्य, देखिए ये खास रिपोर्ट

नए साल में बी टू बायपास चौराहे पर शुरू होगा अंडरपास, जेडीए ने 15 जनवरी तक कार्य पूरा करने का रखा लक्ष्य, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: राजधानी के बी टू बायपास चौराहे पर बन रहे अंडरपास को नए साल में यातायात के लिए शुरू कर दिया जाएगा. हांलाकि पूरे प्रोजेक्ट का काम पूरा होने में अभी समय लगेगा,लेकिन अगले साल जनवरी में अंडरपास से वाहनों का आवागमन शुरू कर दिया जाएगा.

जयपुर शहर के बी टू बायपास चौराहे को ट्रैफिक सिग्नल फ्री करने के लिए वर्ष 2022 जनवरी में 155 करोड़ रुपए की लागत का प्रोजेक्ट शुरू किया गया था. जेडीए की ओर से जारी कार्यादेश के अनुसार यह प्रोजेक्ट इस वर्ष जुलाई में पूरा किया जाना था. लेकिन प्रोजेक्ट में काम अधिक होने,समय पर आवश्यक भूमि उपलब्ध भूमि नहीं होने,पेयजल और सीवर की बड़ी लाइनों की शिफ्टिंग और मानसून के दौरान बारिश के कारण यह काम अब तक पूरा नहीं हो पाया है. लेकिन प्रोजेक्ट के तहत निर्माणाधीन अंडरपास को आर-पार कर दिया गया है. इसकी फिनिशिंग का काम अगले वर्ष 15 जनवरी तक पूरा करने का जेडीए ने लक्ष्य रखा है. आपको सबसे पहले बताते हैं कि ये प्रोजेक्ट क्या है?

-यह एक ट्रैफिक सिग्नल फ्री प्राजेक्ट है

-प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद वाहन चालकों को इस चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल पर रूकना नहीं पड़ेगा

-वाहन चालक चौराहें पर कहीं से कहीं भी बिना रूके जा सकेंगे

-इसके लिए जवाहर सर्किल से मानसरोवर के बीच अंडरपास निर्माणाधीन है

-दुर्गापुरा से सांगानेर के बीच वाहन चालकों की आवाजाही पहले की तरह ही रहेगी

-सांगानेर से जवाहर सर्किल की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए क्लोवर लीफ हाेगा

-इसी तरह दुर्गापुरा से मानसरोवर की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए भी क्लोवर लीफ होगा

-अंडरपास के दोनों तरफ एंट्री-एक्जिट पाइंट पर मॉन्यूमेंट गेटों के निर्माण का काम चल रहा है

-सांगानेर की तरफ निर्माणाधीन क्लोवर लीफ का 85 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है

-जबकि दुर्गापुरा की तरफ बन रहे क्लोवर लीफ का 70 प्रतिशत काम पूरा किया गया है

प्रोजेक्ट के तहत बन रहे अंडरपास का काम जल्द पूरा होने की उम्मीद है. ऐसे में इसमें से वाहनों का आवागमन शुरू करने के लिए जेडीए ने प्लानिंग शुरू कर दी है. यातायात पुलिस की मंजूरी के बाद इस चौराहे पर ट्रैफिक मूवमेंट शुरू किया जाएगा. आपको बताते हैं कि प्रोजेक्ट पूरा होने से पहले ही अंडरपास शुरू किया जाना क्याें जरूरी है और अंडरपास शुरू होने पर किस प्रकार वाहनों का आवागमन संभावित है?

-प्रोजेक्ट के तहत दुर्गापुरा से सांगानेर के बीच वाहनों का आवागमन इस चौराहे पर पहले की तरह ही होगा

-प्रोजेक्ट की डिजाइन के चलते यहां सड़क का लेवल सतह से कुछ ऊपर रहेगा

-इसके लिए सांगानेर और दुर्गापुरा दोनों तरफ रैम्प बनाया जाना प्रस्तावित है

-प्रोजेक्ट के कार्य के कारण सांगानेर और मानसरोवर से जवाहर सर्किल की तरफ जाने वाले इसी चौराहे से गुजरते हैं

-इसी तरह जवाहर सर्किल और दुर्गापुरा से मानसरोवर जाने वाले वाहन भी इसी चौराहे से गुजरते हैं

– दोनों तरफ रैम्प बनाने के लिए वाहनों के इस मूवमेंट को बंद करना जरूरी है

-वाहनों के इसी मूवमेंट के लिए 15 जनवरी के बाद अंडरपास को शुरू किया जाएगा

-अंडरपास शुरू करने के बाद दुर्गापुरा से सांगानेर के बीच वाहनों का आवागमन पहले जैसे ही रहेगा

-इन वाहनों को जवाहर सर्किल और दूसरी तरफ बी टू बायपास से यू टर्न लेकर जाना पड़ेगा

 

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, ओपनिंग डे पर रचा रिकॉर्ड, इस फेहरिस्त में बनाई जगह

नई दिल्लीः एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को रिलीज हो गई है. ऐसे में फिल्म को लेकर क्रेज