जयपुरः जयपुर नगर निगम ग्रेटर के आज से 21 दिवसीय रामोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत हो गयी है. जो 21 दिन तक आयोजित किया जाएगा. ग्रेटर नगर निगम महापौर डॉ.सौम्या ने कार्यक्रम की शुरुआत की. अंबेडकर सर्किल पर अंबेडकर की मूर्ति की सफाई कर रामोत्सव का आगाज किया. खुद महापौर डॉ.सौम्या ने मूर्ति की सफाई कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
आज निगम सभी महापुरुषों की स्टैच्यू एवं आस-पास की सफाई कर रहा है. इसी कड़ी में 3 जनवरी को सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों के परिसर की सफाई होगी. जनवरी को नगर निगम ग्रेटर क्षेत्र में आने वाले सभी पार्कों की भी सफाई होगी. 22 जनवरी को छोटी काशी जयपुर को अयोध्या बनाने की तैयारी की जा रही है.
इस दिन राजधानी जयपुर 5 लाख दीपों से जगमग होगी. शहर के विभिन्न स्थानों पर सुदरकांड, संगोष्ठियों व धार्मिक कार्यक्रम होंगे. रामलला के आगमन पर जयपुर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के भी प्रयास तेज कर दिए गये है. जिसके चलते 22 जनवरी से पहले सफाई व्यवस्था मिशन मोड पर होगी.