दौसा: राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रूपिंदर सिंह कूनर ने सुरेंद्र पाल टीटी को 12570 वोटों से हरा दिया जिस पर पूर्व सीएम सचिन पायलट ने कहा,”‘प्रदेश की नवगठित सरकार को जनता ने झटका दिया है.
भाजपा ने प्रत्याशी को मंत्री बनाकर प्रलोभन दिया था, लेकिन जनता भाजपा के प्रलोभन में नहीं आई सरकार बनने के बाद भाजपा नौकरियां समाप्त कर रही हैं. योजनाओं को बंद कर रही है
गौरतलब है कि श्रीगंगानगर जिले में कुल 6 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें से 5 पर चुनाव नतीजे 3 दिसंबर को ही आ चुके हैं. यहां 2 सीटों पर बीजेपी और 3 सीटों पर कांग्रेस ने कब्जा है. लेकिन कांग्रेस उम्मीदवार मृत्यु के कारण करणपुर विधानसभा सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया था. जिसके चलते रूपिंदर सिंह को कांग्रेस ने इस सीट से मैदान में उतारा जहां रूपिंदर सिंह कूनर ने भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र पाल टीटी को 12570 वोटों से हरा दिया.