जयपुर: जलदाय विभाग से बड़ी खबर मिल रही है. पाइप बनाने वाली 6 फर्म पर गाज गिरी है. विभाग ने इन 6 फर्म को लिस्ट से बाहर किया है.
SBC पॉली पाइप लिमिटेड, श्रीसालासर इंडस्ट्रीज, माइको टेक कास्टिंग व बालाजी पाइप उद्योग बाहर किए गए. भारती पाइप्स व शिव शक्ति पाइप इंस्ट्रीज भी लिस्ट से बाहर किए गए.
जलदाय विभाग के प्रोजेक्ट्स से ये 6 फर्म बाहर रहेगी. इनके द्वारा बनाए गए पाइप्स अब काम में नहीं लिए जाएंगे. पाइप की खराब क्वालिटी के कारण फर्म पर कार्रवाई हुई.
Author: Kashish Bohra
Post Views: 155