मुंबई एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे का निधन हो गया. सर्वाइकल कैंसर से पूनम पांडे का निधन हुआ. पूनम पांडे के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से जानकारी दी गई. पूनम पांडे के निधन की खबर से फिल्म जगत स्तब्ध है. पूनम पांडे बीती देर रात सर्वाइकल कैंसर से जिंदगी की जंग हार गई
आपको बता दें कि 29 जनवरी को पूनम पांडे ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था. इंस्टाग्राम पर यही उनका आखिरी पोस्ट था. इस पोस्ट में पूनम पांडे को ब्लैक लेदर पैंट और व्हाइट कॉर्सेट टॉप पहने देखा गया था. वो एक क्रूज पर स्टाइलिश अंदाज में चलती और एन्जॉय करती नजर आई थीं. उनके साथ उनकी सिक्योरिटी टीम भी थी.
मॉडल और अभिनेत्री पूनम पांडे फिल्म इंडस्ट्री की सबसे विवादित हस्तियों में से एक थीं. अपने बोल्ड लुक्स के चलते चर्चा बटोरने के लिए उन्हें जाना जाता था. इसके अलावा उनकी बातों और एक्शन्स पर भी काफी विवाद होते थे. पूनम पांडे ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी. साल 2013 में फिल्म ‘नशा’ के साथ उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया.