जयपुर: भजन लाल सरकार का पहला अंतरिम बजट पेश किया जाएगा. पहले अंतरिम बजट में सरकार कर कई बड़ी घोषणाएं सकती है. नई भर्तियों, डीजल-पेट्रोल पर वैट कम करने का ऐलान हो सकता है. वहीं पिछली सरकार की योजनाओं का भी नाम बदला जा सकता है. कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम पर भी विचार हो सकता है. आंध्रप्रदेश मॉडल लागू करने पर सरकार विचार कर सकती है. आज सुबह 11 बजे दीया कुमारी पहला अंतरिम बजट पेश करेंगी. यह पहला अंतरिम बजट सिर्फ चार महीने के लिए होगा. 22 साल बाद कोई वित्त मंत्री सदन में बजट पेश करेगा. 2003 के बाद मुख्यमंत्री ही बजट पेश करते आए हैं.
वित्त मंत्री दीया कुमारी आज बजट पेश करेंगी. लेखानुदान में भजन सरकार अपनी नीतियों को लेकर तस्वीर साफ करेगी. किसानों को MSP पर बोनस बढ़ाने से जुड़ी घोषणा कर सकती है. दूध विक्रेताओं को बोनस संबंधी घोषणा कर सकती है.गायों, पशुपालकों और गौशालाओं के अनुदान में बढ़ोतरी संबंधी घोषणा, कामधेनु योजना को और बढ़ावा देने और घर-घर गौपालकों को प्रोत्साहन संबंधी घोषणा संभव है. देशी नस्ल की गायों को प्रोत्साहन के लिए योजना संबंधी घोषणा कर सकती है.
इसी तरह गौ आधारित उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए इंसेंटिव संबंधी घोषणा कर सकती है. ई-गवर्नेंस की दिशा में उठाई जाने वाले कदमों के लिए अलग से बजट संभव है. गुड गवर्नेंस के लिए और कर्मचारी को अनुशासन के लिए पाबंद बनाने के लिए बायोमेट्रिक, गूगल मैपिंग जैसी व्यवस्था लागू संभव होना. इसके लिए विभागों को अलग से बजट देना संभव है.