जयपुरः राजस्थान विधानसभा में आज दीया कुमारी ने लेखानुदान पेश किया. जिसमें राज्य के तमाम सेक्टर्स से लेकर आम जन के लिए घोषणाएं की गई. जिसमें 70 हजार पदों पर भर्ती की घोषणा, जयपुर के पास बनेगी हाईटेक सिटी, ईआरसीपी की पूर्व में अनुमानित योजना के लिए राशि 45 हजार करोड़ की और जयपुर मेट्रो का विस्तार होगा समेत कई घोषणा इसमें शामिल रही.
वहीं अब इस पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निशाना साधते हुए कहा है कि राजस्थान की वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए लेखानुदान में प्रदेश के लिए विजन की बजाय पूर्ववर्ती सरकार पर आरोप ही दिखाई दिए हैं. वित्त मंत्री ने कहा कि राजस्थान सरकार पर कर्ज 2 लाख करोड़ बढ़ गया पर मैं उनकी जानकारी में लाना चाहूंगा कि भारत सरकार पर यूपीए सरकार के समय 2014 तक 55 लाख करोड़ रुपये का कर्ज था जो 2023 तक 106 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 161 लाख करोड़ रुपये हो गया है.
राजस्थान सरकार के सभी फाइनेंसियल इंडिकेटर भारत सरकार से बेहतर रहे हैं. राजस्थान की स्टेट जीडीपी 2018 में करीब 9 लाख करोड़ थी जो 2023 में लगभग 15 लाख करोड़ रुपये हो गई एवं राजस्थान आर्थिक विकास दर में उत्तर भारत में नंबर 1 और देश में नंबर 2 तक पहुंचा.
आज के लेखानुदान से राजस्थान की भाजपा सरकार ने मोदी की गारंटी की हवा निकाल दी है क्योंकि मोदी जी ने चुनाव में राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की कीमतें गुजरात और यूपी जैसे पड़ोसी राज्यों के समान करने की गारंटी दी थी पर आज लेखानुदान में इसका जिक्र तक नहीं किया गया है. यह दिखाता है कि मोदी की गारंटी पूरी तरह खोखली हैं. वैसे गारंटी शब्द ही मोदीजी ने कांग्रेस के कैंपेन से चुराया है.
किसान विरोधी सोच को प्रदर्शित करते हुए भाजपा सरकार ने हमारी सरकार द्वारा शुरू किए गए पृथक कृषि बजट को समाप्त कर दिया है जबकि वर्तमान बीजेपी सरकार के माननीय कृषि मंत्री ने पदभार संभालने के बाद हमारी इस पहल का स्वागत किया था.
लेखानुदान में सीतापुरा से अंबाबाड़ी मेट्रो की DPR की घोषणा करना बताता है कि 10 वर्ष पहले भी हमारी सरकार का विजन सही था. अगर पूर्ववर्ती BJP सरकार ने इसका काम बंद नहीं किया होता तो कम लागत में ही मेट्रो तैयार हो चुकी होती और आज जयपुर में बनी भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति नहीं बनती.
लेखानुदान की बड़ी घोषणाएं:
-कुछ वर्ग के छात्र-छात्राओं को केजी से पीजी तक नि:शुल्क शिक्षा’
-अगले साल से अल्प आय वर्ग,लघु/सीमांत/बटाईदार किसानों,खेतिहर श्रमिकों के लिए योजना’
-70 हजार पदों पर भर्ती की घोषणा’
-कई राज्यों के सैटेलाइट सिटी की अवधारणा की तर्ज पर हाई टेक सिटी बनेगी’
-जयपुर के पास बनेगी हाईटेक सिटी’
-इस हाईटेक टाउनशिप में आईटी,फिनटेक,फाइनेंशियल मैनेजमेंट कंपनी होंगी स्थापित
-न्यू एज सब्जेक्ट और एआई/MI संस्थान होंगे स्थापित’
-स्थापना के लिए स्पेशल इंसेंटिव दिए जाएंगे’
-वर्ल्ड क्लास सिटी अनुरूप निवासियों को सारी सुविधाएं भी हो सकेंगी उपलब्ध’
-लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत गरीब परिवारों की बालिकाओं का यदि हुआ जन्म’
‘तो एक लाख रुपये का मिलेगा सेविंग बॉन्ड’
-ईआरसीपी की पूर्व में अनुमानित योजना के लिए राशि 45 हजार करोड़ की’
-37250 करोड़ की राशि बढ़ाकर 45 हजार करोड़ किया’
-जयपुर मेट्रो का होगा विस्तार’
-टोंक रोड के सीतापुरा,अंबावाड़ी होते हुए विद्याधर नगर करने के लिए होगी डीपीआर तैयार’
-मीसा/DIR बंदियों के राज.लोकतंत्र सेनानी सम्मान निधि अधिनियम लाया जाएगा’
-जिससे ऐसे सेनानियों की पेंशन,चिकित्सा सहायता को मिल सके कानूनी दर्जा’
-ऑनलाइन प्रक्रिया के लिए राज.अनुग्रह सेवा प्रदायगी अधिनियम की घोषणा’
-RGHS के तहत कॉनफेड के जरिये दवाइयों की मिलेगी डोर स्टेप डिलीवरी’
-मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में आईपीडी के साथ डे केयर पैकेज जोड़ा जाएगा’
-ईडब्ल्यूएस के 1-8 कक्षा के विद्यार्थियों को प्रति विद्यार्थी एक हजार रुपये की सहायता’
-कक्षा 9 से 12वीं की छात्राओं को भी मिलेगी 1 हजार की सहायता’
-करीब 70 लाख विद्यार्थी हो सकेंगे लाभान्वित’