जयपुरः CGST टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रियल एस्टेट डवलपर्स से 1 करोड़ 62 लाख रुपए वसूले है. टीम ने रियल एस्टेट डवलपर्स के यहां कार्रवाई को अंजाम दिया है.
पांचों रियल एस्टेट डवलपर्स के यहां 7 व 8 फरवरी को कार्रवाई हुई. 3 रियल एस्टेट डवलपर्स के यहां आईटीसी की अनियमितताएं मिली. त्रेहान होम डवलपर्स, अलवर, त्रेहान अपना घर प्रा.लि. भिवाड़ी और ऑक्सीरिच रियल टोर्स प्रा.लि. भिवाड़ी के यहां तकनीकी गड़बड़ी मिली. ऐसे में मौके पर वसूले 1 करोड़ 62 लाख रुपए. जबकि एक कीटनाशक उत्पादक कंपनी के भी सर्वे किया. HPM केमिकल्स एण्ड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड करदाता का नाम है. इस कार्रवाई में 40.65 लाख की GST चोरी पकड़ी है
CGST अलवर आयुक्तालय की एंटी इवेजन टीमों ने कार्रवाई की. CGST जयपुर के मुख्य आयुक्त महेन्द्र रंगा के निर्देश के अनुरूप कार्रवाई की गई. अलवर के CGST आयुक्त सुमित कुमार यादव के नेतृत्व में कार्रवाई हुई. फिलहाल कार्रवाई समाप्त, मामलों की विस्तृत जांच जारी है. वहीं संभावाना है कि GST अनियमितताओं के खुलासे और भी हो सकते है.