Home » जयपुर » मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज जाएंगे आबूरोड, राज ऋषि ग्राम प्रदर्शनी का करेंगे उद्घाटन

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज जाएंगे आबूरोड, राज ऋषि ग्राम प्रदर्शनी का करेंगे उद्घाटन

जयपुरः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज आबूरोड जाएंगे. सीएम भजनलाल जोधपुर से सुबह 9:30 बजे विशेष वायुयान से रवाना होकर आबूरोड के मानपुर हवाई पट्टी पर सुबह करीब 10 बजकर 5 मिनट पर पहुंचेंगे. जिसके बाद मानपुर से सड़क मार्ग द्वारा सीएम का काफिला शांति वन तलहटी पहुंचेगा. एहतियात के तौर पर सीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात किए गया है.

इस दौरान सीएम ब्रह्मकुमारी संस्थान के राज ऋषि ग्राम प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे. प्रातः11:30 बजे BMS के 25वें अधिवेशन में  भाग लेंगे. सीएम कार्यक्रम में करीब डेढ़ घंटे मौजूद रहेंगे. इसके बाद वो दोपहर 2.30 बजे हवाई पट्टी से जयपुर के लिए उड़ान भरेंगे.

इससे पहले सीएम शुक्रवार को संत शिरोमणि श्री लिखमीदास महाराज के धाम पहुंच कर दर्शन किए. उन्होंने वीर तेजाजी महिला शिक्षण संस्थान कार्यक्रम में शिरकत की. सीएम ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि देशभर में विकसित भारत संकल्प का काम हुआ है. विकसित भारत संकल्प के तहत पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलाया गया.

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • infoverse academy
  • Poola Jada
  • 7k Network

Top Headlines

BJP ने केजरीवाल को टॉयलेट चोर दिखाया:9 दिन से पोस्टर वॉर; BJP ने 20 तो AAP ने 8 पोस्टर-एडिटेड वीडियो शेयर किए

दिल्ली विधानसभा चुनाव तारीखों का ऐलान होते ही आम आदमी पार्टी (AAP) और भाजपा के बीच पोस्टर वॉर तेज हो