देवलीः देवली के एक गांव में छात्रा से अभद्रता का मामला सामने आया है. 12वीं कक्षा की स्टूडेंट के साथ छेड़छाड़ के आरोप लगे है. मामले में देवली के एक गांव में शिक्षक पर गंभीर आरोप लगे है. ऐसे में संबंधित पुलिस थाने में FIR दर्ज हुई. पूरे प्रकरण को भाजपा नेता विजय बैंसला ने उठाया.
मामले पर एक्शन लेते हुए बैंसला ने अध्यापक द्वारा छेड़छाड़ की शिकायत की. छात्रा के साथ पहुंचकर बैंसला ने शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत के बाद विभाग ने दो शिक्षकों के खिलाफ एक्शन लिया. जिसमें कमलेश कुमार और अशोक कुमार को निलंबित किया गया है.
कार्रवाई के बाद विजय बैंसला ने कहा कि बच्चों के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसे लोगों पर सरकार मामले में तुरंत एक्शन लेगी.
Author: Kashish Bohra
Post Views: 88