जयपुर (सुनील शर्मा) भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है। वहीं यूपीए कार्यकाल में आर्थिक कुप्रबंधन और घोटालों के कारण अर्थव्यवस्था रसातल की ओर जा रही थी। उन्होने कहा कि आजाद भारत के इतिहास में पहली बार किसी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था पर श्वेत पत्र जारी किया है। श्वेत पत्र में वर्ष 2004 से 2014 और 2014 से लेकर 2024 के कालखंड की आर्थिक तुलना की गई है। वर्ष 2014 में केंद्र की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नेतृत्व वाली सरकार बनने के बाद देश में संसाधनों का उपयोग राष्ट्रहित में होने लगा। वहीं विकसित भारत 2047 का संकल्प लेकर उस दिशा में अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के प्रयास जारी हैं।
भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस के कुशासन के कारण देश को पेट्रोल की कीमतों मंे दुगुनी वृद्धि मिली। उन्होने कहा कि 2004 में जो पेट्रोल 36 रूपये 81 पैसे में मिलता था वह 2014 में 72 रूपये 26 पैसे में मिलने लगा। कांग्रेस के यूपीए कार्यकाल में जो तेल के दामों में वृद्धि 96 प्रतिशत से ज्यादा थी वह पीएम मोदी के नेतृत्व में 30 प्रतिशत से भी कम रही है।
भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि देश ने वह समय भी देखा है जब कांग्रेस की सरकार थी और उसी पार्टी के एक नेता अपने बिलों को संसद में सार्वजनिक रूप से फाड़ दिया करते थे। वहीं आज अंत्योदय और राष्ट्र प्रथम की भावना से देश की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा के क्षेत्र में काम हो रहे हैं। यूपीए सरकार के समय देश में बैंको का ऋण घाटा बढ़ता गया लेकिन 2014 में जब से भाजपा सरकार केंद्र में आई स्टार्टअप, मुद्रा योजना जैसे कदम उठाए गए। उन्होने कहा कि जीएसटी संग्रहण 9 हजार करोड़ से बढ़कर 1.7 लाख करोड़ हो गया। जहां देश में 2014 से पहले युवाओं और किसानों में निराशा का भाव था मोदी सरकार आने के बाद देश विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है। आईएमएफ ने भी अपनी रिपोर्ट में कहा कि 2027 तक भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।
भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि यूपीए सरकार के कार्यकाल में संस्थागत भ्रष्टाचार बढ़ा जिसमें कोयला घोटाला, टूजी स्पेक्ट्रम घोटाला, काॅमनवेल्थ घोटाला जैसे बड़े घोटाले हुए और अर्थव्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। 2014 के बाद आधारभूत ढांचे में बदलाव हुआ और जहां प्रतिदिन 12 किलोमीटर प्रतिदिन सड़कें बन रही थी बढ़कर 27 किलोमीटर प्रतिदिन सड़कों का जाल बिछाया जाने लगा। पीएम आवास की बात करें तो यूपीए के दस साल के कार्यकाल में 2.1 करोड़ आवास बने वहीं एनडीए के आठ साल में 2.6 करोड़ आवास बने। असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की पेंशन योजना लाने का काम करने वाली केंद्र की मोदी सरकार ने जनधन खाते, ग्रामीण विद्युतीकरण बढ़ाया और दिसंबर 2018 में ग्रामीण विद्युतीकरण को पूरा किया गया। रक्षाक्षेत्र में उत्पादन बढ़ा, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश को नई पहचान मिली और भारतीय रूपये को मजबूती मिली। इसके अलावा अंतरिक्ष क्षेत्र में देश ने नई बुलंदियों को छुआ। आज देश आर्थिक प्रबंधन और आर्थिक दूरदर्शिता के साथ आगे बढ़ रहा है।