Home » जयपुर » अभियान “सुरक्षा मान सम्मान’ के तहत आमजन एवं महिलाओं / बालिकाओं को किया जागरूक

अभियान “सुरक्षा मान सम्मान’ के तहत आमजन एवं महिलाओं / बालिकाओं को किया जागरूक

जयपुर, 8 मई। आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर यातायात नि करवाने एवं महिलाओं / बालिकाओं की सुरक्षा के प्रति संकल्पबद्व पुलिस कमिश्नर श्री बीजू मार्गदर्शन में चलाए गए अभियान ‘सुरक्षा मान सम्मान’ के विषय में अतिरिक्त पुलिस आयुक् बताया कि दिनांक 01.05.2024 से 07.05.2024 तक उक्त अभियान के दौरान यातायात नियमों महिला सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए यातायात पुलिस एवं निर्भया स्क्वॉड द्वारा सयुंक्त चलाकर आयुक्तालय जयपुर के विभिन्न चौराहों, तिराहों पर यातयात एवं महिला सुरक्षा जन-जाग सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित प्ले कार्ड, बैनर के माध्यम से आमजन व महिलाओं/बालिकाओं क सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की पालना के प्रति जागरूक किया गया।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रीति चन्द्रा ने बताया कि अभियान के दौरान यातायात पुलिस व ारा विभिन्न चौराहों, तिराहों पर प्रोग्राम के माध्यम से पम्पलेट वितरण करते हुए पोस्टर / बैनर व यातायात नियमों की पालना करने एवं वाहन चालकों को हेलमेट, सीट बेल्ट लगाकर निर्धारि चलाने, शराब का नशा करके वाहन नहीं चलाने व दुपहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाकर ड्राइविंग बारे में लगभग 4900 लोगों को जागरूक किया।

इसके साथ प्रोग्राम का सुपरविजन कर रही सहायक पुलिस आयुक्त, नतिशा जाखड के ने

स्क्वॉड की मास्टर ट्रेनर व यातयात पुलिस द्वारा अभियान के दौरान विभिन्न शिक्षण संस्थानों में

महिलाओं / बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण व यातायात नियमों की जानकारी दी गई एवं नि

सादा वस्त्र टीम व यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न स्कूल, कॉलेज, कॉलोनी, गली में मोहल्ला मिटिं

कर लगभग 15098 लोगों को महिला सुरक्षा, सडक सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, प्रीति चन्द्रा ने बताया कि भीड़भाड़ वाले स्थानों में ज महिलाएं / बालिकाएं अपने मोबाइल में निर्भया हेल्पलाइन नंबर 8764866090, 8764866091 8764866093, 8764866094 को निर्भया 1, 2, 3, 4, 5 के नाम से अपने मोबाइल में सेव करें। य घंटे काम करती है। किसी भी महिला/बालिका को कोई परेशानी होने पर इन नंबरों पर नि ऑडियो, वीडियो या रिकॉर्डिंग द्वारा शिकायत भेजी जा सकती है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • 7k Network
  • infoverse academy
  • Poola Jada

Top Headlines

पुराने डीजल इंजन अफ्रीकी देशों को निर्यात करेगी रेलवे ! दक्षिण अफ्रीका की कंपनियों से मिले हैं 2 ऑर्डर

जयपुरः रेलवे पुराने डीजल इंजन अफ्रीकी देशों को निर्यात करेगी. रेललाइन का विद्युतीकरण बढ़ने के बाद डीजल इंजन की जरूरत