बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने इसी साल 23 जून को जहीर इकबाल से शादी की थी। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी शादी का एक वीडियो शेयर किया है। सोनाक्षी ने अपने यूट्यूब चैनल पर ये बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर करते हुए लिखा आपने शादी के जो वीडियो और फोटोज देखे उसके पीछे सच कुछ और था।
सोनाक्षी ने शेयर किया शादी का बीटीएस वीडियो
सोनाक्षी सिन्हा ने अपने यूट्यूब चैनल पर शादी का एक बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है। जिसमें एक्ट्रेस फूलों की चादर के नीचे शादी में एंट्री लेती दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो में सोनाक्षी काफी हसंते हुए नजर आ रही हैं क्योंकि जिस फूलों की चादर के नीचे वो एंट्री ले रही थीं, वो इतनी भारी थी कि उसे संभालना मुश्किल हो रहा था।
शादी में एंट्री लेने में हुई थी परेशानी
सोनाक्षी के दोस्त स्टैंड के जरिए फूलों की चादर को संभालने की कोशिश कर रहे थे। जब सोनाक्षी को फूलों की चादर के नीचे लाया गया, तो वो गिरने लगी थी। जिसके कारण एक्ट्रेस काफी हसंते हुए चादर के नीचे से बाहर आ गईं। फिर उनकी बहन उनके पीछे आकर खड़ी हो गई थीं। लेकिन सोनाक्षी की अच्छी फोटोज क्लिक करने के लिए उनको हटा दिया गया और किसी तरह से फूलों की चादर को संभाला और रूम से बाहर लाया गया।
जहीर से पहले हफ्ते में कर दिया प्यार का इजहार- सोनाक्षी
कुछ दिन पहले सोनाक्षी ने करीना कपूर के पॉडकास्ट व्हाट वीमेन वांट सीजन 5 पर अपनी और जहीर इकबाल की लव स्टोरी भी शेयर की थी। एक्ट्रेस ने अपनी लव स्टोरी शेयर करते हुए कहा- ‘मैंने जहीर को एक हफ्ते में ही आई लव यू बोल दिया था। मैं बहुत एक्साइटेड थी। हम दोनों में थोड़ी पहचान हुई, मुझे कुछ क्लिक हुआ, होता है ना जब आप जानते हो कि ये आपका ही इंसान है। मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था, और इससे पहले मेरे साथ ऐसा कभी नहीं हुआ था। मैं हमेशा अपना पूरा टाइम लेती थी, लेकिन जहीर के साथ रिलेशनशिप में आने के लिए मैंने कुछ नहीं सोचा।’
सात साल डेट करने के बाद की शादी
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को 5 महीने पूरे हो चुके हैं। 7 सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने इसी साल 23 जून को शादी की थी। दोनों ने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की थी।
हीरामंड़ी के दूसरे सीजन में भी दिखेंगी सोनाक्षी
वहीं, अगर सोनाक्षी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अपनी आगामी फिल्म निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस में नजर आएंगी। इस फिल्म में सोनाक्षी के साथ अर्जुन रामपाल, परेश रावल, और सुहैल नय्यर भी हैं। साथ ही सोनाक्षी संजय लीला भंसाली की सीरीज हीरामंड़ी के दूसरे सीजन में भी दिखेंगी।