Home » जयपुर » राजस्थान में 64,665 पदों पर निकली वैकेंसी:10वीं पास उम्मीदवार कर सकेंगे अप्लाई, रिटन और स्किल टेस्ट से होगा सिलेक्शन

राजस्थान में 64,665 पदों पर निकली वैकेंसी:10वीं पास उम्मीदवार कर सकेंगे अप्लाई, रिटन और स्किल टेस्ट से होगा सिलेक्शन

राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश में 11 अलग-अलग विभागों में बंपर वैकेंसी निकाली गई है। इसके तहत अब अलग-अलग विभागों में कुल 64 हजार 665 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

इनमें सबसे ज्यादा 52 हजार 453 पदों पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, 2 हजार 756 पदों पर ड्राइवर, 2 हजार 41 पदों पर पशुधन सहायक, 803 पदों पर जेल प्रहरी, लाइब्रेरियन ग्रेड थर्ड के 548 पदों, कनिष्ठ तकनीकी सहायक और लेखा सहायक के 2600, कनिष्ठ अभियंता के 487 और सेकेंड ग्रेड टीचर के 2129 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

इसके साथ ही चिकित्सा शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के ब्रॉड स्पेशियलिटी और सुपर स्पेशियलिटी के 329 पदों, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी के 14 पदों पर और आरसीडीएफ (राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन) में अलग-अलग 505 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

चतुर्थ श्रेणी के लिए 21 मार्च से शुरू होंगे आवेदन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया- 52 हजार 400 से ज्यादा पदों पर निकली चतुर्थ श्रेणी के पदों पर वैकेंसी के लिए अगले साल 21 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी, जो 19 अप्रैल तक चलेगी। इसके बाद अभ्यर्थियों को फॉर्म करेक्शन का वक्त दिया जाएगा। सितंबर में कंप्यूटर आधारित या फिर टैबलेट आधारित परीक्षा का आयोजन होगा। इसमें से दोगुना अभ्यर्थियों को डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। उसके आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा।

लाइब्रेरियन ग्रेड थर्ड के आवेदन 5 मार्च से राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने लाइब्रेरियन ग्रेड थर्ड के कुल 548 पदों पर भर्ती निकाली है। इनमें माध्यमिक शिक्षा विभाग में 500, जबकि संस्कृत शिक्षा विभाग में 48 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें 18 से 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार 5 मार्च से 3 अप्रैल तक कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास सीनियर सेकेंडरी के साथ लाइब्रेरी साइंस का सर्टिफिकेट या फिर लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस में बैचलर या फिर डिप्लोमा डिग्री होना जरूरी है।

वाहन चालक के पदों पर सीधी होगी भर्ती राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने वाहन चालक के 2 हजार 756 पदों पर सीधी भर्ती निकाली है। इसके लिए 18 से 40 साल तक की उम्र के 10वीं पास कर चुके उम्मीदवार कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अगले साल 27 फरवरी से 28 मार्च तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। इसके बाद अगले साल नवंबर में भर्ती परीक्षा होगी। इसमें से शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। मेरिट के आधार पर टॉप उम्मीदवारों को डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के बाद फाइनल पोस्टिंग दी जाएगी।

पशुधन सहायक भर्ती के आवेदन 31 जनवरी से कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा पशुधन सहायक की कुल 2041 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास कर चुके 18 से 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार 31 जनवरी से 1 मार्च तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके बाद जून में कंप्यूटर आधारित या फिर टैबलेट आधारित परीक्षा होगी। इसमें से दोगुना अभ्यर्थियों को डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। उसके आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा।

जेल प्रहरी के लिए अप्रैल में होगी भर्ती परीक्षा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जेल प्रहरी के 803 पदों पर भी वैकेंसी निकाली है। इसके लिए 18 से 26 साल तक की उम्र के 10वीं पास कर चुके उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 24 दिसंबर 2024 से 22 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके बाद 9 से 10 अप्रैल को भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें रिटन टेस्ट के बाद स्किल टेस्ट और डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर उम्मीदवारों को सिलेक्ट किया जाएगा।

कनिष्ठ तकनीकी सहायक और लेखा सहायक भर्ती राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने महात्मा गांधी नरेगा, ग्रामीण विकास विभाग के लिए संविदा कनिष्ठ तकनीकी सहायक और संविदा लेखा सहायक के लिए 2600 पदों के लिए भर्ती निकली है। इसमें संविदा कनिष्ठ तकनीकी सहायक के 2200 और संविदा लेखा सहायक के 400 पदों के लिए भर्ती परीक्षा होगी। बोर्ड द्वारा दोनों पदों के लिए कंप्यूटर आधारित या फिर टैबलेट आधारित परीक्षा का आयोजन होगा। इसमें से दोगुना अभ्यर्थियों को डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। उसके आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा।

विद्युत निगमों में 487 पदों पर होगी सीधी भर्ती राजस्थान के 5 विद्युत निगमों में कुल 487 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। इसके तहत बिजली निगमों में कनिष्ठ अभियंता (इलेक्ट्रिकल) के 228 पदों, कनिष्ठ अभियंता (मैकेनिकल) के 25 पदों, कनिष्ठ अभियंता (कम्युनिकेशन) के 11 पदों, कनिष्ठ अभियंता (सेफ्टी) के 2 पदों, कनिष्ठ रसायनज्ञ के 5 पदों और तकनीशियन-।।। (आईटीआई) के 216 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए अगले साल आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी।

2129 पदों पर होगी सेकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक के 2 हजार 129 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 26 दिसंबर से शुरू होगी। अगले साल 24 जनवरी तक जारी रहेगी। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा कुल 8 विषयों पर भर्ती की जाएगी। इनमें गणित के 694, हिंदी 288, अंग्रेजी के 327, विज्ञान के 350, सामाजिक विज्ञान के 88, संस्कृत के 309, पंजाबी के 64 और उर्दू 9 पदों पर भर्ती की जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस और आयु सीमा उम्मीदवार का सिलेक्शन रिटन और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर फाइनल पोस्टिंग दी जाएगी। भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 साल होनी जरूरी है। वहीं, आरक्षित श्रेणी को 40 साल से ज्यादा का होने पर भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की छूट दी जाएगी।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • 7k Network
  • infoverse academy
  • Poola Jada

Top Headlines

उपराष्ट्रपति बोले-डिग्री पर डिग्री लेने से कुछ नहीं होगा:RSS के कृष्णगोपाल ने कहा-15 हजार के लिए युवा देशभर में जा रहे, ये मॉडल सही नहीं

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कौशल को भी स्थान दिया गया है। डिग्री पर