Home » जयपुर » मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सेमीफाइनलिस्ट का हुआ प्रोमो शूट:89 मॉडल्स ने लिया हिस्सा, 27 से 30 दिसम्बर तक अनंता रिसॉर्ट में होगा फिनाले वीक

मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सेमीफाइनलिस्ट का हुआ प्रोमो शूट:89 मॉडल्स ने लिया हिस्सा, 27 से 30 दिसम्बर तक अनंता रिसॉर्ट में होगा फिनाले वीक

मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन-6 के सेमीफाइनलिस्ट प्रतिभागियों के लिए जयपुर स्थित अनंता स्पा एंड रिसोर्ट में एक दिन का विजिट कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन में 89 सेमीफाइनलिस्ट प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों का प्रोमो फोटो और वीडियो शूट भी किया गया।

अनंता रिसोर्ट, जो अपनी भव्यता, नैचरल कनेक्ट और लक्जरी सुविधाओं के लिए प्रसिद्ध है, प्रतिभागियों के लिए एक अद्भुत अनुभव साबित हुआ। प्रतिभागियों ने अनंता की सुंदरता और आनंदमयी वातावरण का पूरा लुत्फ उठाया। चार दिन के इस नेशनल ब्यूटी पेजेंट का ग्रैंड फिनाले 27 से 30 दिसंबर तक इसी रिसोर्ट में आयोजित किया जाएगा।

नेशनल ब्यूटी पेजेंट का ग्रैंड फिनाले 27 से 30 दिसंबर तक इसी रिसोर्ट में आयोजित किया जाएगा।
नेशनल ब्यूटी पेजेंट का ग्रैंड फिनाले 27 से 30 दिसंबर तक इसी रिसोर्ट में आयोजित किया जाएगा।

रिसोर्ट के वाइस प्रेसिडेंट कमर्शियल गौरव मुद्गल और जीएम सीपी राठौर ने सभी प्रतिभागियों का भव्य स्वागत किया। मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम के डायरेक्टर पवन टांक ने अनंता रिसोर्ट की मैनेजमेंट टीम और पूरे अनंता परिवार का उत्कृष्ट प्रबंधन और शानदार सुविधाओं के लिए धन्यवाद दिया। नेशनल ब्यूटी पेजेंट का ग्रैंड फिनाले 30 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा।

नेशनल ब्यूटी पेजेंट का ग्रैंड फिनाले 30 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा।
नेशनल ब्यूटी पेजेंट का ग्रैंड फिनाले 30 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में देश की पहली मिस इंडिया ग्लैम 2025 और मिसेज इंडिया ग्लैम 2025 का चयन किया जाएगा। प्रतिभाशाली और होनहार मिस और मिसेज अब भी इस प्रतिष्ठित पेजेंट में वाइल्डकार्ड एंट्री के जरिए भाग ले सकती हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर 9829033530 या व्हाट्सएप नंबर 7014190271 पर कनेक्ट किया जा सकता है।

इसके विजेताओं को कार, स्कूटी और कैश प्राइज जैसे भव्य उपहार दिए जाएंगे। प्रतिभागियों ने अनंता में बिताए एक दिन को शानदार और उत्साहपूर्ण बताया। प्रतिभागियों का मानना है कि यहां के अनुभव ने उन्हें आगामी ग्रैंड फिनाले के लिए प्रेरित और उत्साहित किया है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • infoverse academy
  • Poola Jada
  • 7k Network

Top Headlines

उपराष्ट्रपति बोले-डिग्री पर डिग्री लेने से कुछ नहीं होगा:RSS के कृष्णगोपाल ने कहा-15 हजार के लिए युवा देशभर में जा रहे, ये मॉडल सही नहीं

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कौशल को भी स्थान दिया गया है। डिग्री पर