अलवर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में ज्योति राव फूले सर्किल के पास 55 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला। आसपास के सीसीटीवी देखने पर पता चला कि बुजुर्ग को कार ने टक्कर दी। फिर कार में सवार युवक शव को रोड किनारे कर चले गए। अब पुलिस शव की पहचान करने में लगी है।
कोतवाली SI रोहित कुमार ने बताया कि दोपहर करीब 3 बजे के समीप कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि मनु मार्ग रोड़ पर ज्योति राव फूले सर्किल के पास कन्हैया स्वीट्स के सामने करीब 55 साल का व्यक्ति पड़ा है। मौके पर देखा तो पेड़ के बगल में पड़ा व्यक्ति मृत था। उसके ऊपर कंबल पड़ा था। पहले तो लगा कि सर्दी के कारण दम टूट गया होगा। लेकिन बाद में पता चला कि किसी ने टक्कर दी। इसके बाद आसपास के CCTV देखने पर एक कार की हल्की टक्कर लगी है। उस कार के युवक ही नीचे आकर बुजुर्ग को साइड में कर चले गए। यह घटना बुधवार दोपहर करीब सवा 2 बजे के आसपास की है। पुलिस ने शव देर शाम मॉर्चुरी में रखवाया। उसके बाद सीसीटीवी देखे। तब से पुलिस मृतक की पहचान करने के प्रयास में लगी है।