Home » जयपुर » अलवर में कार ने बुजुर्ग को टक्कर मारी, मौत:शव को उठा कर सड़क के कोने में रखा; पुलिस आरोपियों की पहचान में जुटी

अलवर में कार ने बुजुर्ग को टक्कर मारी, मौत:शव को उठा कर सड़क के कोने में रखा; पुलिस आरोपियों की पहचान में जुटी

अलवर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में ज्योति राव फूले सर्किल के पास 55 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला। आसपास के सीसीटीवी देखने पर पता चला कि बुजुर्ग को कार ने टक्कर दी। फिर कार में सवार युवक शव को रोड किनारे कर चले गए। अब पुलिस शव की पहचान करने में लगी है।

कोतवाली SI रोहित कुमार ने बताया कि दोपहर करीब 3 बजे के समीप कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि मनु मार्ग रोड़ पर ज्योति राव फूले सर्किल के पास कन्हैया स्वीट्स के सामने करीब 55 साल का व्यक्ति पड़ा है। मौके पर देखा तो पेड़ के बगल में पड़ा व्यक्ति मृत था। उसके ऊपर कंबल पड़ा था। पहले तो लगा कि सर्दी के कारण दम टूट गया होगा। लेकिन बाद में पता चला कि किसी ने टक्कर दी। इसके बाद आसपास के CCTV देखने पर एक कार की हल्की टक्कर लगी है। उस कार के युवक ही नीचे आकर बुजुर्ग को साइड में कर चले गए। यह घटना बुधवार दोपहर करीब सवा 2 बजे के आसपास की है। पुलिस ने शव देर शाम मॉर्चुरी में रखवाया। उसके बाद सीसीटीवी देखे। तब से पुलिस मृतक की पहचान करने के प्रयास में लगी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • 7k Network
  • infoverse academy
  • Poola Jada

Top Headlines

उपराष्ट्रपति बोले-डिग्री पर डिग्री लेने से कुछ नहीं होगा:RSS के कृष्णगोपाल ने कहा-15 हजार के लिए युवा देशभर में जा रहे, ये मॉडल सही नहीं

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कौशल को भी स्थान दिया गया है। डिग्री पर