राजस्थान में बीजेपी की सरकार को एक साल पूरा होने जा रहा है। 15 दिसम्बर को सरकार की पहली वर्षगांठ हैं। इस मौके को यादगार बनाने के लिए सरकार 5 दिन कार्यक्रम आयोजित करेगी। आज सुबह प्रदेश के सभी जिलों में ‘रन फॉर विकसित राजस्थान’ के आयोजन के साथ इन कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई है।
संभवत पहली बार ऐसा हो रहा है कि सरकार कार्यक्रम जयपुर से बाहर भी कर रही है। इस बार जोधपुर, अजमेर और उदयपुर संभाग में भी राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित होंगे।
जोधपुर में आज युवा सम्मेलन, अजमेर में 13 को किसान सम्मेलन और उदयपुर में 14 को महिला सम्मेलन का राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 15 दिसम्बर को जयपुर में सरकार के पिछले एक साल के कार्यक्रमों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
वहीं 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की पहली वर्षगांठ पर महत्वकांक्षी योजना ईआरसीपी का शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर प्रदेश की कई अन्य योजनाओं का लोकापर्ण और शिलान्यास भी होगा।
15 हजार को नियुक्ति, 85 हजार पदों पर भर्ती आज जोधपुर के मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर मे आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेशभर में 15 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।
वहीं, इस मौके पर सीएम 85 हजार से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत करेंगे। उत्सव के दौरान सीएम 155 स्टार्टअप को फंडिंग, 1 लाख 25 हजार छात्राओं को साइकिल, 75 हजार 325 विद्यार्थियों को व्यवसायिक टूल किट, 23 हजार 100 विद्यार्थियों को टैबलेट और 21 हजार बालिकाओं को स्कूटी भी वितरित करेंगे।
किसानों को मिलेगी किसान सम्मान निधि की दूसरी किस्त
13 दिसम्बर को अजमेर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की दूसरी किस्त के साथ ही अन्य योजनाओं के तहत किसानों के खातों में राशि का ट्रांसफर करेंगे।
इस मौके पर प्रदेश के किसानों को कृषि में नवाचारों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। वहीं पशुपालकों के लिए गोपाल क्रेडिट कार्ड वितरण सहित कृषि कल्याण की अन्य योजनाओं के बारे में भी किसानों को बताया जाएगा।
महिला सम्मेलन में बनेगी 1 लाख लखपति दीदी उदयपुर में 14 दिसम्बर को महिला सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। महिला सम्मेलन के तहत 1 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने, 10 हजार स्वयं सहायता समूहों को रिवॉल्विंग फंड और कम्यूनिटी इन्वेस्टमेंट फंड से आर्थिक सहायता देने, स्वयं सहायता समूह सदस्यों को आर्थिक सम्बल देने के क्रम में राजसखी पोर्टल की शुरूआत होगी।
वहीं मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना का शुभारंभ भी होगा। इस मौके पर सीएम भजनलाल शर्मा लाड़ो प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत प्रथम किश्त का हस्तांतरण भी लाभार्थी महिलाओं के अकाउंट में करेंगे।
प्रधानमंत्री करेंगे ईआरसीपी योजना का शिलान्यास कार्यक्रमों की कड़ी में 15 दिसम्बर को जयपुर में सीएम भजनलाल शर्मा राज्य स्तरीय विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। जवाहर कला केन्द्र में लगने वाली इस प्रदर्शनी में सरकार के 1 साल के कामों को प्रदर्शित किया जाएगा। इसी दिन प्रदेशभर में अन्त्योदय सेवा शिविर के कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। जिसमें कई तरह की योजनाओ का लाभ आमजन ले सकेंगे।
इसके बाद 17 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सांगानेर के दादिया में राज्यस्तरीय कार्यक्रम में सरकार की महत्वकांक्षी योजना ईआरसीपी के शिलान्यास के साथ कई अन्य योजनाओं का लोकापर्ण भी करेंगे। दादिया में पीएम मोदी की सभा भी आयोजित होगी।