सीकर के साइबर क्राइम थाना में एक शख्स के अकाउंट से लाखों का लेनदेन कर साइबर फ्रॉड करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने मोबाइल लेकर धोखे से एपीके एप डाउनलोड किया और इसके बाद अकाउंट में लेनदेन किया।
जिला पुलिस अधीक्षक को दी रिपोर्ट में राकेश कुमार निवासी, धोद (सीकर) ने बताया कि उसने भारतीय स्टेट बैंक, सीकर सिटी ब्रांच में सेविंग अकाउंट खुलवाया है। दो माह पहले व्हीकल के लेनदेन के संबंध में किशन लाल निवासी खंडेला, गणेश सैनी निवासी कांवट व राकेश जीतरवाल निवासी श्रीमाधोपुर उसके पास आए। आरोपियों ने अपना व्हीकल बेचने की बात राकेश कुमार से की। आरोपियों ने राकेश से पूछा कि वह क्या काम करता है तो राकेश ने बताया कि वह श्याम डिस्ट्रीब्यूटर के नाम से जयपुर में एक फर्म चलाता है। अब उसकी फर्म किसी कारण से बंद कर दी गई है।
इसके बाद आरोपियों ने राकेश से कहा कि यहां पर उनका बैंक अकाउंट ओपन नहीं है जिसके कारण वह अकाउंट में लेनदेन नहीं कर सकते। जिसके बाद आरोपियों ने राकेश से कहा कि वह उसके अकाउंट में लेनदेन कर सकते हैं क्या तो राकेश ने हां कर दी। इस दौरान आरोपियों ने कॉल करने का बहाना बना कर राकेश का मोबाइल फोन ले लिया और मोबाइल में एपीके नाम की एप्लीकेशन डाउनलोड कर दी।
2 दिन बाद शिकायतकर्ता के अकाउंट से 30 व 75 लाख का लेनदेन करने की मेल आई। मेल में बताया गया कि उसके अकाउंट से फ्रॉड के पैसे की ट्रांजेक्शन हुई है। इस कारण उसका अकाउंट होल्ड कर दिया गया। घटना के बाद राकेश मामला दर्ज करवाने के लिए धोद थाने में गया लेकिन मामला दर्ज नहीं हुआ। जिसके बाद उसने एसपी को रिपोर्ट देकर मामला दर्ज कराया। फिलहाल एसपी के आदेश पर साइबर क्राइम पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच आरपीएस लाल सिंह कर रहे हैं।