Poola Jada
Home » राजस्थान » जयपुर में ज्वेलर्स मीट का आयोजन

जयपुर में ज्वेलर्स मीट का आयोजन

जयपुर में मंगलवार को ज्वेलर्स मीट का आयोजन हुआ, जिसमें ज्वेलरी उद्योग से जुड़े प्रमुख लोगों ने भाग लिया। इस दौरान 4 से 7 अप्रैल 2025 तक मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होने वाले इंडिया जेम एंड ज्वेलरी शो (GJS) की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का आयोजन जेएलएन मार्ग स्थित होटल में हुआ।

बैठक में ज्वेलरी उद्योग के विकास, नए व्यापारिक अवसरों और मौजूदा चुनौतियों पर चर्चा हुई। इस दौरान GJC के चेयरमैन राजेश रोकड़े, वाइस चेयरमैन अविनाश गुप्ता, पूर्व चेयरमैन एवं GJS के कन्वीनर सैय्यम मेहरा, जोनल चेयरमैन (नॉर्थ) डॉ. रवि कपूर, को-कन्वीनर राजेश सोनी, रूपेश तांबी और साहिल मेहरा मौजूद रहे।

इंडिया जेम एंड ज्वेलरी शो को लेकर व्यापारियों को विस्तार से जानकारी दी गई। यह शो व्यापारिक नेटवर्किंग और नए बिजनेस अवसरों के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस मीट का आयोजन जयपुर सिल्वर एसोसिएशन और सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी के सहयोग से किया गया।

कार्यक्रम में जयपुर सिल्वर एसोसिएशन के लोगो की भी लॉन्चिंग की गई। जयपुर सिल्वर एसोसिएशन के चेयरमैन उज्ज्वल डेरेवाला ने बताया- मुंबई में आयोजित होने वाले इंडिया जेम एंड ज्वेलरी शो के आयोजन को लेकर यह महत्वपूर्ण बैठक जयपुर के ज्वैलर्स के साथ आयोजित की गई। शो में जयपुर सिल्वर एसोसिएशन की अहम भूमिका रहने वाली है। इन्हीं विषयों को लेकर व्यापारियों ने चर्चा की।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

अचानक लगी आग… 5 बीघा फसल जलकर हुई राख, परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

चित्तौड़गढ़ः चित्तौड़गढ़ के गांव पोटला में हाईटेंशन विद्युत तार गिरने से किसान परिवार को बड़ा नुकसान हो गया. जहां विद्युत तार