Home » राजस्थान » भीलवाड़ा में लोहा कारोबारी के ठिकानों पर GST रेड:कांग्रेस नेता के गोदाम और घर भी टीम के पहुंचने की सूचना ,कार्रवाई जारी

भीलवाड़ा में लोहा कारोबारी के ठिकानों पर GST रेड:कांग्रेस नेता के गोदाम और घर भी टीम के पहुंचने की सूचना ,कार्रवाई जारी

भीलवाड़ा आज सुबह एक लोहा व्यापारी के ठिकानों पर जीएसटी टीम ने रेड डाली है। यह लोहा व्यापारी कांग्रेस लीडर है । आज सुबह से जीएसटी की टीम भीलवाड़ा में इस लोहा व्यापारी के यहां पहुंची और कार्रवाई को अंजाम दे रही है ।

फिलहाल टीम द्वारा कोई जानकारी इस कार्रवाई के संबंध में साझा नहीं की । लेकिन आज सुबह जीएसटी की टीम भीलवाड़ा पहुंची और यहां गांधी नगर मिर्च मंडी के पास भीलवाड़ा स्क्रेप के नाम से लोहा कारोबारी के यहां कार्रवाई को अंजाम दिया गया। टीम के भीलवाड़ा में कार्रवाई की सूचना के बाद यहां दूसरे व्यापारियों में हड़कंप मच गया। टीम द्वारा व्यापारी के लगभग सभी ठिकानों पर एक साथ दबिश दी गई ।

इस व्यापारी के गोदाम और घर पर भी भी टीम के पहुंचने की सूचना मिली है । टीम के अधिकारी इस कार्रवाई संबंध में फिलहाल कोई भी जानकारी साझा नहीं कर रहे हैं , उनकी कार्रवाई जारी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

अचानक लगी आग… 5 बीघा फसल जलकर हुई राख, परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

चित्तौड़गढ़ः चित्तौड़गढ़ के गांव पोटला में हाईटेंशन विद्युत तार गिरने से किसान परिवार को बड़ा नुकसान हो गया. जहां विद्युत तार