Poola Jada
Home » राजस्थान » बजट सौगातों के लिए जयपुर देहात की जनता ने जताया CM का आभार, भजनलाल शर्मा बोले- ग्रामीण क्षेत्र का विकास प्रदेश की समृद्धि की आधारशिला

बजट सौगातों के लिए जयपुर देहात की जनता ने जताया CM का आभार, भजनलाल शर्मा बोले- ग्रामीण क्षेत्र का विकास प्रदेश की समृद्धि की आधारशिला

जयपुर: बजट सौगातों के लिए जयपुर देहात की जनता ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया. इस दौरान मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि   ग्रामीण क्षेत्र का विकास प्रदेश की समृद्धि की आधारशिला है. 8 करोड़ लोगों को डबल इंजन की सरकार पर विश्वास है.

सवा साल में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ. राज्य सरकार ग्रामीण विकास के लिए कृत्संकल्पित है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर देहात (दक्षिण) की ओर से आए प्रतिनिधिमण्डल की आभार सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जनता से किए गए वादों को हमने संकल्प पत्र में शामिल किया था.

1 साल में संकल्प पत्र के 55 प्रतिशत वादे पूरे किए जा चुके हैं. किसानों, महिलाओं, गरीबों और युवाओं के हितों के लिए सरकार लगातार निर्णय ले रही है. कार्यक्रम के दौरान ‘एक ही लाल, भजनलाल भजनलाल’ और ‘दमदार मुख्यमंत्री, दमदार फैसले’ जैसे नारों से पूरा पाण्डाल गुंजायमान हो उठा.

 

लोगों ने अभूतपूर्व बजटीय घोषणाओं के लिए मुख्यमंत्री का तहे दिल से स्वागत किया. इससे पहले उपस्थित आमजन ने मुख्यमंत्री को 100 मीटर लम्बा साफा पहनाया. स्मृति चिन्ह भेंट कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया. इस दौरान जयपुर देहात दक्षिण से स्थानीय जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे. देहात अध्यक्ष राजेश गुर्जर के नेतृत्व में आये लोग, जिला प्रमुख रमा चोपड़ा भी मौजूद रहीं.

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

अचानक लगी आग… 5 बीघा फसल जलकर हुई राख, परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

चित्तौड़गढ़ः चित्तौड़गढ़ के गांव पोटला में हाईटेंशन विद्युत तार गिरने से किसान परिवार को बड़ा नुकसान हो गया. जहां विद्युत तार