सवाई माधोपुर के सूरवाल थाना इलाके में एक युवक का जला हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई। लग्न टीका से ठीक 9 दिन पहले युवक का शव मिला है। 14 अप्रैल को शादी होनी थी, उससे पहले ही यह घटना हो गई।
लोगों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। इस दौरान शव के पास एक पेट्रोल की बोतल, माचिस और बाइक में सुसाइड नोट मिला। शव की पहचान सुरेश कुमार रैगर (25) पुत्र राम किशोर निवासी मोरपा कुंडली के रूप में हुई है।
बाइक की डिग्गी में मिला सुसाइड नोट सूरवाल थाना अधिकारी जयप्रकाश परमार ने बताया कि मंगलवार सुबह बिंदरखां इंडस्ट्रीयल एरिया के सामने एक जला हुआ शव मिलने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची। यहां पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। इसके बाद पुलिस ने युवक के सामानों की तलाशी ली। इस दौरान पुलिस को युवक की बाइक की डिग्गी में 500 रूपए, दस्तावेज और एक सुसाइड नोट मिला। बाइक के पास में ही एक स्टील की बोतल व माचिस भी मिली थी। मौके पर FSL टीम को बुलाया गया। यहां पहुंचकर FSL टीम ने एवीडेंस जुटाए। इसी के साथ घटना की सूचना परिजनों को दी। सूचना मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे।
पिता बोले- यह मर्डर है युवक के पिता राम किशोर ने बताया कि उनका बेटा सोमवार सुबह 9 बजे खाना खाकर स्कूल जाने की बात कह कर घर से निकाला था। वह हायर सेकेंडरी स्कूल मंडावरी दौसा में लेब असिस्टेंट के पद पर कार्यरत था। शाम को वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने तलाश की। जिसके बाद वह बाटौदा थाने पहुंचे। जहां सुरेश की लोकेशन दुब्बी आई। जिस पर वह पुलिस के साथ दुब्बी आए, लेकिन उसका कोई पता नहीं लगा। जिसके बाद मंगलवार सुबह पुलिस ने शव मिलने की सूचना दी।
हत्या की आशंका, जांच की मांग सुरेश का लग्न टीका 27 मार्च का था और 14 अप्रैल को शादी होनी थी। सुरेश 3 भाइयों ने दूसरे नंबर का था। राम किशोर का कहना है कि उनके बेटे की हत्या की गई। उन्होंने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस से मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है।
