विधानसभा में आज 2 चर्चित बिल लाए जाएंगे, जिनमें से एक बिल पास होगा और एक आज रखा जाएगा। कोचिंग स्टूडेंट्स की आत्महत्याएं रोकने और कोचिंग सेंटर को रेगुलेट करने के लिए बिल रखा जाएगा।
प्रदेश भर में जमीन से पानी निकालने के लिए मीटर लगाकर पैसा वसूलने और बिना मंजूरी भूजल दोहन पर जेल और जुर्माने के प्रावधान वाला राजस्थान भूजल प्रबंधन प्राधिकरण बिल आज बहस के बाद पारित किया जाएगा।
इससे पहले प्रश्नकाल की शुरुआत खींवसर विधायक के सवाल से हुई। रेवंतराम डांगा ने सवाल पूछने से पहले राम-राम किया तो स्पीकर ने उन्हें टोक दिया और सीधा सवाल पूछने के लिए कहा। इसके बाद डांग ने जैसे ही सवाल नंबर 420 कहा तो सभी विधायकों की हंसी छूट गई।

Author: Kashish Bohra
Post Views: 24