Home » राजस्थान » जयपुर में 2 हिस्ट्रीशीटरों से 7-लाख के 43 मोबाइल बरामद:फोन चुरा कर अपराधियों को डिलीवरी देते थे, पहले से कई लूट के मामले दर्ज

जयपुर में 2 हिस्ट्रीशीटरों से 7-लाख के 43 मोबाइल बरामद:फोन चुरा कर अपराधियों को डिलीवरी देते थे, पहले से कई लूट के मामले दर्ज

जयपुर के एसएमएस थाना पुलिस ने 7 लाख रुपए के 43 मोबाइलों के साथ 2 हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। ये बदमाश एसएमएस अस्पताल के आसपास के इलाकों में मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया करते थे। रिकवर हुए मोबाइलों को ये बदमाश अपराध करने वाले लोगों को बेचा करते थे।

सुबह उठा तो मोबाइल गायब था

डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम ने बताया कि 1 अप्रैल को दीपक कुमार ने एसएमएस थाने पर लिखित रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उनकी माताजी का इलाज एसएमएस अस्पताल में चल रहा है। वह एडवांस आईसीयू में भर्ती है। 28 मार्च को रात 1 बजे जब वह सोया और सुबह 4 बजे जब उठा तो देखा की मोबाइल गायब था। आसपास के लोगों से मोबाइल के बारे में पूछा तो किसी को भी जानकारी नहीं थी।

CCTV फुटेज से जांच की थी

इसके बाद मोबाइल चोरी को लेकर में एसएमएस थाने में रिपोर्ट दी जिस पर पुलिस टीम ने पीड़ित की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस टीम ने घटना वाली जगह पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जिस के बाद पुलिस टीम ने कुछ संदिग्धों को डिटेन कर पूछताछ की जिस पर आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया और लूटे और चोरी किए गए मोबाइल रिकवर हुए।

थाने के 2 हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

एसएमएस थाना पुलिस ने मोबाइल लूट की वारदात करने वाले मोहम्मद अली और खालिद को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी जयपुर के रहने वाले हैं, दोनों ही एसएमएस थाने के हिस्ट्रीशीटर भी हैं। आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई मोबाइल लूट के मुकदमे दर्ज हैं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

राजस्थान के सीएम पहुंचे डबवाली:राजकनाल से सटे क्षेत्र का किया दौरा, पानी आपूर्ति के दिए निर्देश; जल संसाधन मंत्री रहे साथ

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा मंगलवार को सिरसा जिले के डबवाली क्षेत्र में पहुंचे। इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने