Poola Jada
Home » अंतर्राष्ट्रीय » बीकानेर में तेज गर्मी, दोपहर में बाहर निकलना मुश्किल:धूप में तेजी से तपती सड़क, पारा 40 डिग्री सेल्सियस के आस-पास

बीकानेर में तेज गर्मी, दोपहर में बाहर निकलना मुश्किल:धूप में तेजी से तपती सड़क, पारा 40 डिग्री सेल्सियस के आस-पास

बीकानेर में मौसम गर्म होता जा रहा है। धूप की तेजी बढ़ने लगी है। दोपहर में सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है। फिलहाल तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आस-पास पहुंच गया है। आने वाले महीनों में पारा 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। तापमान में फिलहाल गिरावट की कोई उम्मीद नहीं है।

मौसम विभाग के अनुसार- बीते 24 घंटे में बीकानेर में अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस रहा है। न्यूनतम पारा 21.3 डिग्री सेल्सियस रहा। आम दिनों की तुलना में बीकानेर में तापमान करीब तीन डिग्री सेल्सियस अभी भी ज्यादा है। आमतौर पर बीकानेर में इन दिनों में पारा 35 डिग्री सेल्सियस के आस-पास अधिकतम रहता है। अभी ये 40 का आंकड़ा छूने की कोशिश में है।

फिलहाल बीकानेर को गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है। पश्चिमी राजस्थान में किसी तरह का पश्चिमी विक्षोभ नहीं है, जिससे बारिश हो सके। वहीं कोटा, बारां व बूंदी क्षेत्र में बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है। कोटा के लिए तो मौसम विभाग ने येलो अलर्ट तक जारी कर दिया है। आने वाले दिनों में बीकानेर में किसी तरह की बारिश की उम्मीद नहीं की जा रही है। अभी अप्रैल का पहला ही सप्ताह चल रहा है और गर्मी ने अपना रोद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। ऐसे में आने वाले दिनों में गर्मी के रिकार्ड भी टूट सकते हैं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

11 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार:प्लास्टिक के कट्टे में रखा था, NDPS एक्ट में मामला दर्ज

जयपुर ग्रामीण पुलिस की DST टीम ने कालाडेरा थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने अवैध मादक पदार्थ