राजस्थानः राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 3,037 नामांकन वैध पाए गए गये है जबकि 396 नामांकन खारिज कर दिये है. खास बात ये है कि तीन उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्रों को वापस ले लिया है. बता दें कि 40 से ज्यादा नामांकन उनके खारिज हुए है जिन्होंने बीजेपी या कांग्रेस से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था. लेकिन अंतिम समय में उनको टिकट नहीं मिलने के कारण नामांकन पत्र खारिज कर दिये गये है. जबकि कुछ उम्मीदवार ऐसे थे जिन्होंने 2 से 4 पर्चे भरे थे.
निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि 6 नवंबर तक कुल 2605 उम्मीदवारों द्वारा 3436 नामांकन पत्र दाखिल किये गये थे. लेकिन इसके बाद जब इनकी स्क्रूटनी की गयी तो इसमें से 3037 नामांकन पत्र वैध पाये गये. जबकि 396 नामांकन को खारिज कर दिया गया है. वहीं 3 उम्मीदवार ऐसे भी है जिन्होंने अपना पर्चा वापस ले लिया है.
बता दें कि 30 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी. छह नवंबर तक नामांकन किया जा सकता था. इसके बाद सात नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. नौ नवंबर नाम वापसी की आखिरी तारीख है. 25 नवंबर को मतदान होगा, जबकि नतीजे तीन दिसंबर को सामने आएंगे.