become an author

Home » जयपुर » पाइप लाइन से फूटा फव्वारा:50 फीट की ऊंचाई तक प्रेशर; मरम्मत में जुटे, प्रभावित रहेगी जलापूर्ति

पाइप लाइन से फूटा फव्वारा:50 फीट की ऊंचाई तक प्रेशर; मरम्मत में जुटे, प्रभावित रहेगी जलापूर्ति

सरवाड़ से अजमेर मार्ग पर केकड़ी से नसीराबाद जा रही बीसलपुर पेयजल 1500 एमएम पाइप लाइन से शुक्रवार देर शाम अचानक पानी का फव्वारा फूट पड़ा। पानी का प्रेशर इतना तेज था कि करीब 50 फीट की ऊंचाई तक पानी उछल रहा था। सूचना मिलने के बाद जल संसाधन विभाग ने पानी की पाइप लाइन मरम्मत कार्य शुरू कर दिया।

केकड़ी से नसीराबाद जा रही 1500 एमएम पाइप लाइन में शुक्रवार देर शाम अचानक खारिया मोड़ के पास कर 5 फीट पाइपलाइन की वेल्डिंग फट गई जिससे पानी का फव्वारा फूट पड़ा। ऊंचाई तक पानी को उछलता देख मार्ग से गुजरने वाले लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। बाद में लोगों ने मामले की जानकारी विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना मिलने पर एक्सईएन विनोद यादव ने पानी की सप्लाई बंद कराई।

साथ ही टीम को लाइन को दुरुस्त करने के लिए मौके पर भेजा। लेकिन तब तक लाइन से बड़ी मात्रा में पानी व्यर्थ बह चुका था। यादव ने बताया कि शटडाउन लेकर लाइन को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया है। इसके चलते केकड़ी, सरवाड़, नसीराबाद, किशनगढ़, अजमेर, ब्यावर, पुष्कर शहर में आंशिक पेयजल सप्लाई प्रभावित रह सकती है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • infoverse academy
  • 7k Network
  • Poola Jada

Top Headlines