जोधपुर में डोडा पोस्त की तस्करी करने वाले एक तस्कर को पकड़ा गया है। आरोपी के कब्जे से 31 किलो से ज्यादा डोडा-पोस्त भी बरामद किया गया है। मामला जोधपुर कमिश्नरेट की विवेक विहार थाना पुलिस का है।
थानाधिकारी दिलीप खदाव ने बताया कि तस्करों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई की गई।
विवेक विहार बी सेक्टर में पुलिस ने बाइक सवार युवक को पकड़ा। तलाशी में 31.720 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ।
एनडीपीएस का मामला पहले भी दर्ज पूछताछ में युवक ने अपना नाम विशनाराम (39) पुत्र सुंडाराम बिश्नोई निवासी एकलखोरी पुलिस थाना ओसियां, हाल बी सेक्टर विवेक विहार बताया। तस्कर को गिरफ्तार कर बाइक और डोडा-पोस्त जब्त किया गया।
तस्कर से डोडा पोस्त की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस का एक मामला पहले भी बासनी थाने में दर्ज है।






