Home » राजस्थान » आर्म्स-एनडीपीएस एक्ट के आरोपी के केस से जुड़े दस्तावेज गायब:जमानत याचिका के संबंध में सरकारी वकील के पास भेजे थे, चोरी का आरोप

आर्म्स-एनडीपीएस एक्ट के आरोपी के केस से जुड़े दस्तावेज गायब:जमानत याचिका के संबंध में सरकारी वकील के पास भेजे थे, चोरी का आरोप

जोधपुर हाईकोर्ट परिसर से आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के आरोपी के केस से जुड़े दस्तावेज गायब होने का मामला सामने आया है। आरोपी के केस से जुड़ी पत्रावली सरकारी वकील के पास भेजी गई थी, जिसमें से कुछ दस्तावेज गायब हो गए।

पाली जिले के नाना पुलिस थाना अधिकारी रतन सिंह की तरफ से कुड़ी भगतासनी थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि सिणधरी, बाड़मेर निवासी जसराज पुत्र पीराराम के खिलाफ 4 अगस्त 2018 को एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट में केस दर्ज हुआ था। इस केस को लेकर जोधपुर हाईकोर्ट में आरोपी जसराज की जमानत याचिका की सुनवाई को लेकर सरकारी वकील ने 26 सितंबर तक केस से जुड़ी पत्रावली मंगवाई थी। इस पर पुलिस थाना नाना जिला पाली के कॉन्स्टेबल रामनिवास के जरिए सरकारी वकील के जोधपुर कार्यालय में 25 सितंबर को पत्रावली भिजवा दी थी। दीपावली के अवकाश के बाद के बाद कांस्टेबल पाबूराम पत्रावली वकील के ऑफिस से वापस 27 अक्टूबर को लेकर आया। बाबूराम ने पत्रावली थाना अधिकारी को पेश की, तो देखने पर पता चला कि पत्रावली में से आरोपी जसराज से संबंधित कुछ कागज गायब थे।

ये कागज मिले गायब

पत्रावली में से मूल इकरारनामा, आरोपी की गिरफ्तारी फर्द, पूछताछ नोट, पाली एसपी द्वारा अभ्यावेदन जांच पूर्ण संबंधी आदेश की प्रति, न्यायालय में आरोपी जसराज को पेश करने से संबंधित जेसी रिमांड, मूल एफएसएल रिपोर्ट, जसराज का इकरारनामा और सीडी नंबर 94, 14 अप्रैल के बाद की केस डायरी गायब थी।

थानाधिकारी ने इस संबंध में कॉन्स्टेबल रामनिवास और बाबूराम को तलब कर इन दस्तावेजों की जानकारी प्राप्त की तो रामनिवास ने बताया कि वह सभी दस्तावेज लेकर गया था और वकील के ऑफिस में जमा कराकर उसकी प्राप्ति रसीद भी प्राप्त की थी। वहीं पाबूराम ने बताया कि जब उसने अधिवक्ता के ऑफिस से पत्रावली प्राप्त की तब कार्यालय बाबू ने पत्रावली ने लगे दस्तावेज निकाल कर बताया कि यह दस्तावेज ऑफिस के हैं और हमारे ऑफिस में ही रहेंगे। इसके बाद पत्रावली को डिस्पैच आधार पर जिस स्थिति में प्राप्त की उसी स्थिति में थाना अधिकारी को सौंप दी।

वकील ने दो दिन में ढूंढने का दिया आश्वासन पर नहीं मिले कागज

थाना अधिकारी ने मामले की जानकारी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। अधिकारियों के निर्देश के बाद वह जोधपुर हाईकोर्ट में स्थित सरकारी वकील के कार्यालय में उपस्थित होकर 30 अक्टूबर को लिखित और मौखिक रूप से निवेदन किया। जिस पर वकील ने दो दिन में पता करके अवगत करवाने की बात की। इसके बाद वकील को फोन पर भी निवेदन की गई लेकिन गायब दस्तावेजों का कोई पता नहीं चला। इसके बाद थानाधिकारी ने उच्च अधिकारियों के निर्देश पर थाना कुड़ी भगतासनी थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि इस मामले में गिरफ्तार आरोपी जसराज को अभियोजन के दौरान फायदा पहुंचाने की नीयत से किसी ने यह दस्तावेज चोरी कर लिए हैं। जिससे आरोपी को प्रकरण में फायदा मिल सके। नाना पुलिस थानाधिकारी की रिपोर्ट पर कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार