भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरों (एसीबी) ने जयपुर के सूरजपोल स्थित कृषि मंडी के सहायक सचिव को मंगलवार दोपहर अरेस्ट किया है। लाइसेंस बनाने के एवज में 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते एसीबी ने ट्रैप किया है। एसीबी टीम फिलहाल गिरफ्तार आरोपी सहायक सचिव से पूछताछ कर रही है।
एसीबी के एएसपी संदीप सारस्वत ने बताया- कृषि मंडी सूरजपोल जयपुर के सहायक सचिव इन्द्र सिंह मीणा को अरेस्ट किया गया है। पिछले दिनों एसीबी हेड क्वार्टर जयपुर में परिवादी ने शिकायत दी। उसकी फर्म का मंडी लाइसेंस बनवाने की एवज में सहायक सचिव इन्द्र सिंह मीणा रिश्वत की मांग कर रहा है। घूस की रकम देने का दबाव बनाकर उसे परेशान किया जा रहा है। एसीबी टीम की ओर से शिकायत का सत्यापन करवाया गया। परिवादी की ओर से दी शिकायत सही निकलने पर ट्रैप का आयोजन रखा गया। कृषि मंडी सूरजपोल के सहायक सचिव इन्द्र सिंह मीणा को रिश्वत के 8 हजार रुपए देने के लिए परिवादी को भेजा गया। सहायक सचिव इन्द्र सिंह मीणा के रिश्वत के 8 हजार रुपए लेते ही एसीबी टीम ने रंगे हाथों उसे धर-दबोचा। एसीबी ने आरोपी के कब्जे से रिश्वत में ली गई 8 हजार रुपए की रकम भी बरामद कर ली। एसीबी टीम की ओर से सहायक सचिव से पूछताछ के साथ ही आवास-ऑफिस के साथ ठिकानों की तलाशी ली जा रही है।






