Home » राजस्थान » पाली में चोरी की बाइक बेचने के लिए 200KM घूमा:ग्राहक नहीं मिला तो झाड़ियों में छिपाई, युवक को दबोचा

पाली में चोरी की बाइक बेचने के लिए 200KM घूमा:ग्राहक नहीं मिला तो झाड़ियों में छिपाई, युवक को दबोचा

पाली में महज 19 साल के लड़के ने शौक-मौज के लिए बाइक चुरा ली। उसे बेचने के लिए वह ग्रामीण क्षेत्र में करीब 200KM घूमा, लेकिन कोई खरीदार नहीं मिला। ऐसे में बाइक को झाड़ियों में छिपा दी। पुलिस CCTV फुटेज और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपी तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर चोरी की बाइक भी बरामद की।

अस्पताल के बाहर से चुराई थी बाइक TP नगर थाने के SHO हनुवंत सिंह सिसोदिया ने बताया कि पाली शहर के नया गांव रोड स्थित जन हॉस्पिटल में काम करने वाले नर्सिंगकर्मी पाली के राजेन्द्र नगर निवासी 23 साल के आनंदराज पुत्र अशोक दमामी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया कि 18 नवंबर को दोपहर 2 बजे ड्यूटी पर आया था। बाइक हॉस्पिटल के बाहर पार्किंग में खड़ी की थी। रात 8 बजे ड्यूटी खत्म होने पर घर जाने के लिए रवाना हुआ तो बाइक पार्किंग स्थल पर नहीं मिली। आस-पास ढूंढा लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। ऐसे में रिपोर्ट दर्ज करवानी पड़ी।

50 से ज्यादा पॉइंट पर खंगाले CCTV फुटेज मामला दर्ज कर पुलिस ने हॉस्पिटल से लेकर मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र तक 50 से ज्यादा पॉइंट पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसमें बाइक चोर नजर आया। उसकी पहचान कर पुलिस उस तक पहुंची। आरोपी ने पूछताछ में बाइक चोरी करना स्वीकार किया। इस पर पुलिस ने पाली के सदर थाना क्षेत्र के पड़ासला कलां गांव निवासी 19 साल के संतोष पुत्र लक्ष्मण को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर 72 फीट बालाजी मंदिर पुलिए के पास झाड़ियों में छुपाकर रखी बाइक भी बरामद की। आरोपी को पकड़ने में कॉन्स्टेबल सूरज चौधरी और श्रवण कुमार की विशेष भूमिका रही।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार