Home » राजस्थान » पुलिस थाना कानोता जयपुर पूर्व की बडी कार्यवाही,24 घण्टे मे ही किया नकबजनी की वारदात का खुलासा

पुलिस थाना कानोता जयपुर पूर्व की बडी कार्यवाही,24 घण्टे मे ही किया नकबजनी की वारदात का खुलासा

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व संजीव नैन (IPS) ने बताया कि जयपुर शहर मे चोरी, नकबजनी की वारदातो पर अंकुश लगाने तथा आरोपियो के विरूद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही करने के लिये अशाराम (RPS) अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व के निर्देशन व विनय कुमार डी.एच. (IPS) सहायक पुलिस आयुक्त बस्सी जयपुर पूर्व के निकट सुपरविजन एंव मुनीन्द्र सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना कानोता जिला जयपुर पूर्व के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक टीम का गठन किया गया।

प्रकरण का विवरण :-

दिनांक 12.10.2024 को परिवादीया संजू पत्नी रामलाल उर्फ विक्रम सांसी निवासी-पाँच पीरो के मन्दिर के सामने प्लॉट नं 06 केशुपुरा पुलिस थाना कानाता जयपुर पूर्व ने दर्ज कराया कि” दिनांक 10.10.2025 को मैं तथा मेरे परिवारजन हमारे रिश्तेदार भानजा आकाश को हमारे मकान पर छोडकर हमारे पुराना गाँव शिवदासपुरा गये हुए थे। रात्रि मे करीब तीन बजे चार नकाबपोश लोग हमारे घर आये और मेरे भानजा आकाश के साथ मारपीट कर घर मे घुसकर आलमारी का ताला तोडकर आलमारी में रखे सोने-चाँदी के जेवरात, करीब 03 किलो 500 ग्राम वजनी व 01 लाख 50 हजार रूपये नकद रूपये निकालकर ले गये। आदि रिपोर्ट पर अभियोग संख्या 825/2025 धारा 115(2), 126(2). 331 (6), 305 (ए) बी.एन.एस. में पंजीबद्ध कर माल मुलजिमान की तलाश शुरू की गई।

पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही :-
पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरो को चेक किया गया तो रात्रि मे घटना स्थल की तरफ किसी भी व्यक्ति आवाजाही नजर नहीं आयी। घटना स्थल के आस पडौसियान से भी पूछताछ की गई तो किसी भी व्यक्ति ने रात्रि में घटना से संबंधित वारदात के बारे मे नही सुना तथा स्वयं परिवादी ने भी रात्रि को घर पर मौजूद अपने भानजा पर ही शक होना जाहिर किया। अनुसंधान के दौरान घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तो आलमारी का ताला भी टूटा हुआ नही था। वक्त घटना रात्रि को घटना स्थल पर परिवादी का भानजा ही मौजूद था, अन्य कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं थे। वक्त घटना रात्रि को घर पर मौजूद परिवादी का भानजा ही संदिग्ध प्रतीत होने पर परिवादी के भानजा विधि से संघर्षरत बालक से पूछताछ की गई तो विधि से संघर्षरत बालक ने घटना को अंजाम देना स्वीकार करने पर बालक को निरूद्ध कर बालक के कब्जे से ग्राम केशुपरा में शमसान के पास एक खड्डे से निकालकर प्रकरण हाजा का माल मशरूका बरामद किया। विधि से संघर्षरत बालक ने महंगे मोबाईल व महंगी गाडी खरीदकर मौज मस्ती करने के लिये वारदात को अंजाम देना बताया है।

घटना का सारांशः-

दिनांक 10.10.2025 की रात्रि को विधि से संघर्षरत बालक अपने मामा के घर पर अकेला ही था। बालक को अपने मामा के घर में रखी सम्पति के बारे मे पूर्व से जानकारी थी, बालक ने दिनांक 10.10.2025 की रात्रि को मौके का फायदा उठाकर अपने मामा के घर मे रखी आलमारी का ताला खोलकर आलमारी में रखे सोने चाँदी के जेवरात कीमत करीब 40 लाख रूपये व करीब डेढ लाख रूपये नकद को रात्रि में ही निकालकर मकान से थोडी दूर शमसान के पास जमीन मे खड्डा खोदकर गाड दिया तथा स्वयं बालक द्वारा अपने सिर मे ईंट की मारकर मनगढन्त कहानी रचकर अपने मामा व परिवारजनो को जरिये फोन सूचना दी।

पुलिस टीमः-

1. मुनीन्द्र सिंह पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना कानोता जयपुर पूर्व

2. श्रवण लाल सउनि पुलिस थाना कानोता जयपुर पूर्व

3. प्रकाश कानि 10660 पुलिस थाना कानोता जयपुर पूर्व

4.मुस्ताक कानि 4827 पुलिस थाना कानाता जिला जयपुर पूर्व

5.मन्तराम कानि 11150 पुलिस थाना कानोता जिला जयपुर पूर्व

6. महाराज कानि 7286 पुलिस थाना कानोता जिला जयपुर पूर्व

7. मुकेश कुमार कानि 7763 पुलिस थाना कानोता जिला जयपुर पूर्व

8. सुरेश चन्द कानि 11237 पुलिस थाना कानोता जिला जयपुर पूर्व

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

राजकीयावास चौराहे के पास स्टेट हाईवे 61 पर हादसा:मवेशी से टकराकर पलटी एम्बुलेंस, चालक घायल

मारवाड़ जंक्शन के राजकीयावास चौराहे के पास स्टेट हाईवे 61 पर एक एम्बुलेंस मवेशी से टकराकर पलट गई। हादसे में