पाली शहर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र में स्थित एक टेंट गोदाम में बुधवार दोपहर को अचानक आग लग गई। घटना के वक्त गोदाम बंद था। धुआं उठता देख लोगों ने दमकलकर्मियों को कॉल किया। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी गोदाम का शटर खोलकर आग बुझाने में जुटे हैं।
टेंट के गोदाम में आग
पाली शहर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट नगर के निकट प्रेम नगर में स्थित वहां स्थित एक टेंट के गोदाम में बुधवार दोपहर को धुआं उठता देख लोगों ने टेंट मालिक और दमकल को कॉल किया। मौके पर 4 दमकलें लेकर दमकलकर्मी पहुंचे है। गोदाम के शटर का ताला तोड़कर फिलहाल आग बुझाने में जुटे हैं।
मौके पर ट्रांसपोर्ट व्यवसायी महेन्द्र सिंह सहित कई जने पहुंचे जो लोगों की भीड़ को गोदाम से दूर कर रहे हैं। आग लगने की सूचना पर आस-पास के क्षेत्र में रहने वाले लोग एकत्रित हो गए। मौके पर ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस भी पहुंची।





