Home » राजस्थान » पाली में तीन बच्चों की मां से रेप:किरायेदार की मकान मालकिन पर नीयत बिगड़ी, धोखे से भगा ले गया, की ज्यादती

पाली में तीन बच्चों की मां से रेप:किरायेदार की मकान मालकिन पर नीयत बिगड़ी, धोखे से भगा ले गया, की ज्यादती

पाली में एक किरायेदार युवक का अपनी 30 साल की मकान मालकिन से रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता 3 बच्चों की मां है, आरोपी युवक उसे शादी का झांसा देकर और धोखे से अपने साथ भगा ले गया। बाद में महिला को वापस लाया गया तो उनसे अपनी आपबीती पति को बताई। इस पर उन्होंने आरोपी युवक के खिलाफ सदर थाने में रिपोर्ट दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस के अनुसार सदर थाना इलाके में रहने वाली 30 वर्षीय विवाहिता अपने पति के साथ 13 अक्टूबर को थाने आई और रिपोर्ट दी। जिसने बताया कि उसके मकान में 23 साल का युवक अपनी मां और बहन के साथ किराए पर रहता था। जिसकी उस पर बुरी नजर थी। जब भी मौका मिलता वह उससे छेड़छाड़ करता। उसे समझाया कि वह शादीशुदा है और 3 बच्चों की मां है। उससे दूर रहे, लेकिन आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था।

अकेली देख किया रेप रिपोर्ट में महिला ने आरोप लगाया कि करीब 7 महीने पहले वह घर पर अकेली थी। उसका पति शहर से बाहर था और आरोपी किरायेदार की मां और बहन भी काम पर गए हुए थे। इस दौरान मौका देख आरोपी उसके कमरे ने आया और दरवाजा अंदर से बंद कर दिया। वो कुछ समझती इससे पहले आरोपी ने उसे बेड पर पटक दिया और जबरदस्ती रेप किया और किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी। जिससे वह काफी डर गई।

आरोपी की मां से की शिकायत रिपोर्ट में बताया कि घटना वाले दिन आरोपी की मां से उसने शिकायत की। जिसमें बताया कि आरोपी उससे छेड़छाड़ करता है। इसे समझा दो लेकिन उल्टा वे उससे ही झगड़ा करने लगी। इस पर वह चुप हो गई और पति को कुछ नहीं बताया, ताकि बदनामी न हो। रिपोर्ट में बताया कि उसके बाद भी आरोपी के व्यवहार में सुधार नहीं हुआ। ओर बार–बार मैसेज करके तो कभी अकेली देख छेड़छाड़ करता। इस पर पति से कहकर आरोपी के परिवार से मकान खाली करवा लिया।

जबरदस्ती बस में ले गया रिपोर्ट में बताया कि 27 सितंबर को आरोपी की मां ने उसे घर बुलाया और विश्वास दिया कि अब उनका बेटा उसे नहीं छेड़ेगा। आरोप है कि उस समय आरोपी भी घर पर था। उसकी मां किसी काम से घर से बाहर गई तो आरोपी ने फिर उसके साथ जबरदस्ती की। इस पर वहां से भाग कर घर आ गई। आरोपी उसके पीछे-पीछे आया और माफी मांगी। इसके बाद घुमाने की बात कह कर अपने साथ बस स्टैंड ले गया और कोल्ड ड्रिंक पिलाई इससे उसे बेहोशी होने लगी और आरोपी उसे बस में बिठाकर ब्यावर और फिर उसके पास स्थित एक गांव ले गया। जहां उसे ज्यादती की। पूरी तरह होश में आने उसने विरोध किया और मौका देख अपने पति को कॉल कर सारी घटना बताई। इस पर वे अपने भाइयों के साथ ब्यावर के पास स्थित गांव पहुंचे और उसे लेकर घर आए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

राजकीयावास चौराहे के पास स्टेट हाईवे 61 पर हादसा:मवेशी से टकराकर पलटी एम्बुलेंस, चालक घायल

मारवाड़ जंक्शन के राजकीयावास चौराहे के पास स्टेट हाईवे 61 पर एक एम्बुलेंस मवेशी से टकराकर पलट गई। हादसे में