धनतेरस पर शनिवार को पाली शहर का मार्केट खरीदारों से गुलजार रहा। ज्यादातर लोग चांदी के आइटम बर्तन, वाहन, इलेक्ट्रिक-इलेक्ट्रॉनिक, फर्नीचर, मोबाइल आदि खरीदते नजर आए।
बाजार में खरीदारों की भीड़ के चलते पैर रखने की जगह नहीं थी। धनतेरस से पहले चांदी के भावों में प्रति किलो करीब पांच हजार रुपए की गिरावट आई है।
जिससे लोगों ने कुछ राहत महसूस की। अच्छी खरीदारी होने से व्यापारियों के चेहरे भी खुशी से खिले नजर आए। धनतेरस को लेकर बाजार को भी व्यापारियों ने आकर्षक रूप से सजा रखा था।


ज्वेलरी शॉप पर रही भीड़ शहर के सर्राफा मार्केट सोमनाथ मंदिर रोड सहित अन्य ज्वेलरी शॉप पर शनिवार को खरीदारों की भीड़ रही। धनतेरस पर चांदी खरीदना शुभ रहता है। ऐसे में कोई महिला अपने लिए चांदी की पाइजेप खरीदती नजर आई तो कई जने चांदी के सिक्के तो कईयों ने चांदी से बना पूजन थाल भी खरीदा। इसके साथ ही चांदी के नोट, चैन, पाइजेप और बिछिया भी लोगों ने खरीदी। ज्वेलरी नवदीप सोनी ने बताया कि दो दिन पहले चांदी के भाव प्रति किलो 1 लाख 80 हजार 200 रुपए थे। जो धनतेरस पर 1 लाख 75 हजार 500 रुपए चांदी किलो (सिक्के-नोट) है। शुद्ध चांदी के भाव 1 लाख 70 हजार 500 रुपए के करीब है।
टू व्हीलर-फोर व्हीलर वाहन शहर के टू व्हीलर वाहनों के शोरूम में धनतेरस को खरीदारों की खासी भीड़ नजर आई। कोई अपने लिए स्कूटी तो कोई बाइक खरीदता नजर आया। धनतेरस पर आकर्षक गिफ्ट और जीरो प्रतिशत फाइनेंस सुविधा के चलते खासे वाहनों की बिक्री हुई। इस बार इलेक्ट्रिक स्कूटी, कार भी काफी संख्या में लोग शुभ मुहूर्त में घर ले गए। वाहनों की अच्छी बिक्री के चलते वाहन विक्रेताओं के चेहरे खुशी से खिले नजर आए।

इलेक्ट्रिक-इलेक्ट्रॉनिक और फर्नीचर भी खूब बिके धनतेरस पर किचन वेयर भी खासे बिके। ज्यादातर महिलाएं कूकर, गैस चूल्हा खरीदने, सूटकेस खरीदती दिखी। कुछ ने ओवन, प्रेस खरीदी। तो कई जने मोबाइल, एलईडी, साउंड बार जैसे आइटम्स खरीदते नजर आए। फर्नीचर शोरूम पर भी लोगों की भीड़ रही। कोई अपने लिए बेड तो कोई कुर्सी-टेबल आदि आइटम खरीदता नजर आया।

फाइनेंस के जरिए पुरे हो रहे सपने सच कहें तो फाइनेंस कम्पनियों लोगों के सपने पूरे करने का काम कर रही है। कार, बाइक, इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर आसानी से फाइनेंस सुविधा मिल जाती है। इसके साथ ही क्रेडिट, डेबिट कार्ड भी खासे चलन में है। ऐसे में ज्यादातर लोग फाइनेंस पर टू व्हीलर, फोर व्हीलर वाहन लेकर जाते नजर आए। ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह-तरह के ऑफर भी दुकानदार दे रहे थे।







