Home » राजस्थान » पाली में धनतेरस पर चांदी के भावों में गिरावट:किसी ने बेटी के शादी के लिए खरीदा फर्नीचर, किसी ने पत्नी को दिलाई चांदी की पायजेब

पाली में धनतेरस पर चांदी के भावों में गिरावट:किसी ने बेटी के शादी के लिए खरीदा फर्नीचर, किसी ने पत्नी को दिलाई चांदी की पायजेब

धनतेरस पर शनिवार को पाली शहर का मार्केट खरीदारों से गुलजार रहा। ज्यादातर लोग चांदी के आइटम बर्तन, वाहन, इलेक्ट्रिक-इलेक्ट्रॉनिक, फर्नीचर, मोबाइल आदि खरीदते नजर आए।

बाजार में खरीदारों की भीड़ के चलते पैर रखने की जगह नहीं थी। धनतेरस से पहले चांदी के भावों में प्रति किलो करीब पांच हजार रुपए की गिरावट आई है।

जिससे लोगों ने कुछ राहत महसूस की। अच्छी खरीदारी होने से व्यापारियों के चेहरे भी खुशी से खिले नजर आए। धनतेरस को लेकर बाजार को भी व्यापारियों ने आकर्षक रूप से सजा रखा था।

पाली में बर्तनों की शॉप पर धन तेरस को खरीदारी करते हुए लोग।
पाली में बर्तनों की शॉप पर धन तेरस को खरीदारी करते हुए लोग।
पाली शहर के एक ज्वेलरी शॉप में खरीददारी करते हुए शहरवासी।
पाली शहर के एक ज्वेलरी शॉप में खरीददारी करते हुए शहरवासी।

ज्वेलरी शॉप पर रही भीड़ शहर के सर्राफा मार्केट सोमनाथ मंदिर रोड सहित अन्य ज्वेलरी शॉप पर शनिवार को खरीदारों की भीड़ रही। धनतेरस पर चांदी खरीदना शुभ रहता है। ऐसे में कोई महिला अपने लिए चांदी की पाइजेप खरीदती नजर आई तो कई जने चांदी के सिक्के तो कईयों ने चांदी से बना पूजन थाल भी खरीदा। इसके साथ ही चांदी के नोट, चैन, पाइजेप और बिछिया भी लोगों ने खरीदी। ज्वेलरी नवदीप सोनी ने बताया कि दो दिन पहले चांदी के भाव प्रति किलो 1 लाख 80 हजार 200 रुपए थे। जो धनतेरस पर 1 लाख 75 हजार 500 रुपए चांदी किलो (सिक्के-नोट) है। शुद्ध चांदी के भाव 1 लाख 70 हजार 500 रुपए के करीब है।

टू व्हीलर-फोर व्हीलर वाहन शहर के टू व्हीलर वाहनों के शोरूम में धनतेरस को खरीदारों की खासी भीड़ नजर आई। कोई अपने लिए स्कूटी तो कोई बाइक खरीदता नजर आया। धनतेरस पर आकर्षक गिफ्ट और जीरो प्रतिशत फाइनेंस सुविधा के चलते खासे वाहनों की बिक्री हुई। इस बार इलेक्ट्रिक स्कूटी, कार भी काफी संख्या में लोग शुभ मुहूर्त में घर ले गए। वाहनों की अच्छी बिक्री के चलते वाहन विक्रेताओं के चेहरे खुशी से खिले नजर आए।

धनतेरस को लेकर पाली शहर के बाजार को आकर्षक रूप से सजाया गया।
धनतेरस को लेकर पाली शहर के बाजार को आकर्षक रूप से सजाया गया।

इलेक्ट्रिक-इलेक्ट्रॉनिक और फर्नीचर भी खूब बिके धनतेरस पर किचन वेयर भी खासे बिके। ज्यादातर महिलाएं कूकर, गैस चूल्हा खरीदने, सूटकेस खरीदती दिखी। कुछ ने ओवन, प्रेस खरीदी। तो कई जने मोबाइल, एलईडी, साउंड बार जैसे आइटम्स खरीदते नजर आए। फर्नीचर शोरूम पर भी लोगों की भीड़ रही। कोई अपने लिए बेड तो कोई कुर्सी-टेबल आदि आइटम खरीदता नजर आया।

पाली में धनतेरस पर ऑफर मिलने पर पलंग खरीदते हुए एक परिवार।
पाली में धनतेरस पर ऑफर मिलने पर पलंग खरीदते हुए एक परिवार।

फाइनेंस के जरिए पुरे हो रहे सपने सच कहें तो फाइनेंस कम्पनियों लोगों के सपने पूरे करने का काम कर रही है। कार, बाइक, इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर आसानी से फाइनेंस सुविधा मिल जाती है। इसके साथ ही क्रेडिट, डेबिट कार्ड भी खासे चलन में है। ऐसे में ज्यादातर लोग फाइनेंस पर टू व्हीलर, फोर व्हीलर वाहन लेकर जाते नजर आए। ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह-तरह के ऑफर भी दुकानदार दे रहे थे।

पाली के एक इलेक्ट्रॉनिक शॉप में खरीददारी करते हुए लोग।
पाली के एक इलेक्ट्रॉनिक शॉप में खरीददारी करते हुए लोग।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

पाली में हाईवे बंद, सैकड़ों लोग रातभर फंसे रहे:महापड़ाव स्थल पर भजन गाकर बिताई रात; ASP ने डंडा लेकर वाहनों को किया गाइड

पाली के बालराई गांव के पास महापड़ाव शुरू होने के बाद पुलिस को गुजरात की ओर जाने वाला हाईवे बंद