Home » राजस्थान » दिल्ली में सांसदों के लिए बने अपार्टमेंट में आग लगी:यहां कई MP और उनके स्टाफ के फ्लैट; लोग बोले- फायर बिग्रेड देरी से पहुंची

दिल्ली में सांसदों के लिए बने अपार्टमेंट में आग लगी:यहां कई MP और उनके स्टाफ के फ्लैट; लोग बोले- फायर बिग्रेड देरी से पहुंची

दिल्ली के BD रोड पर मौजूद सांसदों के लिए बने ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में शनिवार दोपहर आग लग गई। यहां पर कई राज्यसभा सांसदों और उनके स्टाफ के घर (फ्लैट) हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने आरोप लगाया कि फायर बिग्रेड को तुरंत ही आग लगने की जानकारी दी गई थी, इसके बावजूद टीम ने आने में देरी की।

वहीं, घटना पर दिल्ली फायर सर्विसेज के अधिकारियों ने बताया कि दोपहर करीब 1.22 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद फायर बिग्रेड की 6 गाड़ियों को मौके पर भेजी गईं। आग बुझाई जा रही है।

घटना का जो वीडियो सामने आए हैं उनमें नजर आ रहा है कि लोग यहां से वहां दौड़ रहे हैं। पुलिस लोगों को पीछ हटा रही है। अपार्टमेंट के ग्राउंड पर आग की लपटें नजर आ रही हैं। काला धुआं उठता दिख रहा है।

आग लगने की 5 तस्वीरें…

बीडी रोड पर कई सांसद और उनके स्टाफ के फ्लैट हैं।
बीडी रोड पर कई सांसद और उनके स्टाफ के फ्लैट हैं।
लोगों ने बताया कि आग 4 मंजिल तक फैली है।
लोगों ने बताया कि आग 4 मंजिल तक फैली है।
आग लगने के बाद मौके पर मची भगदड़। पुलिस ने लोगों को बाहर निकाला।
आग लगने के बाद मौके पर मची भगदड़। पुलिस ने लोगों को बाहर निकाला।
घटनास्थल पर पहुंची फायर टीम ने आग बुझाई।
घटनास्थल पर पहुंची फायर टीम ने आग बुझाई।
आग के कारण इमारत की 4 मंजिल पर असर हुआ है।
आग के कारण इमारत की 4 मंजिल पर असर हुआ है।

19 अगस्त: दिल्ली के इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में आग लगने से 4 कर्मियों की मौत

दिल्ली के राजा गार्डन इलाके में चार मंजिला एक इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम की दूसरी मंजिल पर भीषण आग लग गई थी। इस हादसे में शोरूम के 4 कर्मचारियों की मौत हाे गई थी, जिसमें 3 युवतियां थीं। एक अन्य कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

पुलिस के मुताबिक, दोपहर 3 बजे महाजन इलेक्ट्रॉनिक्स में आग लगने की सूचना मिली थी। आग और घने धुएं के कारण तीसरी मंजिल पर स्थित दफ्तर में मौजूद लोग बाहर नहीं निकल सके थे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

वंदे मातरम के 150 साल पूरे:भिंडर पुलिस थाने में सामूहिक गायन, स्टूडेंट्स के साथ ही यूथ सीएलजी, सुरक्षा सखी हुए शामिल

उदयपुर जिले के भींडर पुलिस थाने में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर शनिवार को एक