भारत में लगातार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच रही सोने और चांदी की कीमत में धनतेरस के मौके पर बड़ी गिरावट हुई है। शनिवार को स्टैंडर्ड चांदी की कीमत एक लाख 34 हजार 500 रुपए से 2000 रुपए घटकर एक लाख 32 हजार 500 रुपए पर पहुंच गई है। वहीं चांदी प्रतिकिलो की कीमत 4500 रुपए टूटकर एक लाख 73 हजार पर आ गई है। सर्राफा व्यापारियों के अनुसार दीपावली के पर्व पर एक बार फिर सोने और चांदी की कीमत में बदलाव का दौर देखने को मिल सकता है। सर्राफा व्यापारी सुशील जैन ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की कीमत जहां रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी। वहीं भारत में अंतरराष्ट्रीय बाजार के मुकाबले 20 से 30% ज्यादा कीमत पर सोने और चांदी की बिक्री हो रही थी। लेकिन धनतेरस के मौके पर डिमांड के बावजूद सोने और चांदी दोनों के दाम में कमी आई है।
सुशील जैन ने बताया कि अगले कुछ दिनों में सोने और चांदी दोनों की कीमत में और गिरावट आ सकती है। ऐसे में जो लोग सोने और चांदी में निवेश करना चाहते है, उन्हें फिलहाल थोड़ा इंतजार करना चाहिए। ताकि सही वक्त पर वह कीमती धातुओं में निवेश कर सकें।
जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भाव के अनुसार जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत एक लाख 32 हजार 50 रुपए पर आ गई है। 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत एक लाख 24 हजार रुपए पहुंच गई है। सोना 18 कैरेट एक लाख 3 हजार रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 83 हजार 200 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी रिफाइन की कीमत एक लाख 73 हजार रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है।






