भरतपुर में तेज रफ्तार थार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में पति-पत्नी और 2 बच्चों की मौत हो गई। भिड़ंत के बाद दोनों गाड़ियों में आग भी लग गई। थार पलटकर सड़क किनारे खेत में जा गिरी। हादसा नदबई थाना क्षेत्र में लुहासा रोड पर ईंट भट्टे के पास हुआ।
जानकारी के अनुसार कुम्हेर के दहवा निवासी नटवर (35), उसकी पत्नी पूजा, डेढ़ साल का बेटा दीपू और बेटी परी (3) की मौके पर ही मौत हो गई। पति-पत्नी अपने 2 बच्चों के साथ दीपावली का सामान लेने गांव से नदबई जा रहे थे। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया।
हादसे में नटवर का पूरा परिवार खत्म हो गया। घर में नटवर के अलावा उसका छोटा भाई संजय है। पिता दिनेश खेती करते हैं। नटवर के गांव दहवा से 10 किलोमीटर आगे ही हादसा हो गया। वहीं थार सवार नरेश निवासी लुहासा (नदबई) को सीएचसी नदबई में इलाज के लिए भर्ती कराया है।







