Home » राजस्थान » टेंपो में सवार यात्री की जेब काटकर 20 हजार चोरी:ब्लेड से कट लगाकर पार किया कैश, भीड़ का फायदा उठाकर की वारदात

टेंपो में सवार यात्री की जेब काटकर 20 हजार चोरी:ब्लेड से कट लगाकर पार किया कैश, भीड़ का फायदा उठाकर की वारदात

अजमेर के कोतवाली थाना क्षेत्र से टेंपो में सवार यात्री के जेब से 20 हजार नगदी चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरों ने भीड़ का फायदा उठाकर पीड़ित की जेब पर ब्लेड से कट लगाकर वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार जयपुर निवासी अब्दुल गफूर की ओर से मामला दर्ज करवाया गया है। पीड़ित ने बताया कि वह नरेना से अजमेर आया था। टेंपो में आगरा गेट के पास बैठ गया। जिसमें एक महिला और दो पुरुष बैठे हुए थे।

पीड़ित ने बताया कि कुछ देर बाद वह दौलत बाग के पास उतर गया। कुछ दूर जाकर उसने अपनी पैंट चेक की तो ब्लेड से जेब कटी हुई थी। जिसमें से 20 हजार गायब थे। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच एएसआई सुखपाल को दी गई है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

राजकीयावास चौराहे के पास स्टेट हाईवे 61 पर हादसा:मवेशी से टकराकर पलटी एम्बुलेंस, चालक घायल

मारवाड़ जंक्शन के राजकीयावास चौराहे के पास स्टेट हाईवे 61 पर एक एम्बुलेंस मवेशी से टकराकर पलट गई। हादसे में