Home » राजस्थान » ऑपरेशन चक्रव्यूह: पुलिस ने दबोचा 897 KG डोडाचूरा तस्करी मामले का आरोपी

ऑपरेशन चक्रव्यूह: पुलिस ने दबोचा 897 KG डोडाचूरा तस्करी मामले का आरोपी

प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशानुसार चलाए गए ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत प्रतापगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना छोटीसादड़ी पुलिस ने लगभग दो साल पहले दर्ज एनडीपीएस के एक बड़े मामले (897 किलो 500 ग्राम डोडाचूरा जब्ती) में वांछित कमल राणा गेंग के कुख्यात तस्कर भीमसिंह बावरी पुत्र रामचंद्र (45) निवासी साण्डीखेड़ा थाना छोटी सादड़ी हाल चीताखेड़ा मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम ने भीमसिंह बावरी को मध्य प्रदेश के नीमच जिले के जीरन थाना क्षेत्र में चित्ताखेड़ा से दबोचा। आरोपी तस्कर न केवल 19 जुलाई 2022 को हुई डोडाचूरा तस्करी में शामिल था, बल्कि पूर्व में चित्तौड़गढ़ के आकोला थाने के एनडीपीएस प्रकरण में एडीजे कोर्ट, कपासन द्वारा फरार भी घोषित किया जा चुका था।
एसपी आदित्य ने बताया कि 19 जुलाई 2022 को छोटी सादड़ी थाना पुलिस ने बारिया पुलिया पर नाकाबंदी के दौरान दो स्कॉर्पियो गाड़ियों से कुल 897.500 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त किया गया था। तस्कर मौके से फरार हो गए थे। अनुसंधान में पता चला कि गिरफ्तार अभियुक्त भीम सिंह बावरी ने ही मारवाड़ के तस्करों को डोडाचूरा भरवाने के लिए अपना रिहायशी मकान उपलब्ध करा अपने अन्य साथियों के साथ मारवाड़ की तस्करों को डोडा चूरा भरवारा था।
पुलिस टीम अब गिरफ्तार तस्कर से उस जब्त डोडाचूरा के संबंध में पूछताछ कर रही है ताकि इस रैकेट से जुड़े अन्य सदस्यों का खुलासा हो सके।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

पाली में हाईवे बंद, सैकड़ों लोग रातभर फंसे रहे:महापड़ाव स्थल पर भजन गाकर बिताई रात; ASP ने डंडा लेकर वाहनों को किया गाइड

पाली के बालराई गांव के पास महापड़ाव शुरू होने के बाद पुलिस को गुजरात की ओर जाने वाला हाईवे बंद