Poola Jada
Home » राजस्थान » जयपुर पुलिस ने निकाली बदमाशों की परेड:जिंदा कारतूस लेकर घूमते पकड़े, पहले भी कई बार जा चुके जेल

जयपुर पुलिस ने निकाली बदमाशों की परेड:जिंदा कारतूस लेकर घूमते पकड़े, पहले भी कई बार जा चुके जेल

जयपुर पुलिस ने आर्म्स एक्ट में दो बदमाशों को अरेस्ट किया। जिंदा कारतूस के साथ पकड़े गए दोनों बदमाशों की सोमवार सुबह परेड निकाली गई। वह पहले भी कई बार जेल जा चुके है। कालवाड़ थाना पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से बरामद हुए कारतूसों के बारे में पूछताछ कर रही है।

DCP (वेस्ट) पश्चिम हनुमान प्रसाद ने बताया- अपराधियों पर नकेल कसने के लिए एडि.डीसीपी आलोक सिंघल, झोटवाड़ा एसीपी सुरेन्द्र सिंह राणावत के सुपरविजन में कालवाड़ थानाधिकारी नवरतन धौलिया के नेतृत्व में गठित एएसआई रामनारायण, हेड कॉन्स्टेबल शेरसिंह और कॉन्स्टेबल हीरालाल की टीम ने करधनी स्कीम क्षेत्र में दो युवक हथियार और कारतूस लेकर घूमते तत्काल घेराबंदी कर दोनों संदिग्धों को दबोच लिया।

पूछताछ के बाद आरोपी शोएब खान (28) पुत्र निसार खान निवासी मदीना कॉलोनी थाना झोटवाड़ा और मोहम्मद साहिल (23) पुत्र मोहम्मद रफीक निवासी काली कोठी कॉलोनी झोटवाड़ा को गिरफ्तार किया। तलाशी में दोनों के पास से मिले दो-दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी जयपुर पश्चिम क्षेत्र के विभिन्न थानों में पहले भी कई गंभीर मामलों में गिरफ्तार हो चुके हैं। उनके खिलाफ करीब दर्जनभर आपराधिक मामले दर्ज है, जिसमें पकड़े जाने पर वह कई बार जेल जा चुके है। पुलिस ने सोमवार सुबह दोनों बदमाशों की पैदल परेड निकाली। पुलिस के पैदल लेकर निकले बदमाशों को देखकर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

वंदे मातरम के 150 साल पूरे:भिंडर पुलिस थाने में सामूहिक गायन, स्टूडेंट्स के साथ ही यूथ सीएलजी, सुरक्षा सखी हुए शामिल

उदयपुर जिले के भींडर पुलिस थाने में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर शनिवार को एक