Home » राजस्थान » तीन माह में तीसरी बार पीएम मोदी से मिले सीएम:आज दिल्ली में हुई मुलाकात, मंत्रिमंडल फेरबदल-राजनीतिक नियुक्तियों और सरकार के कामकाज पर चर्चा संभव

तीन माह में तीसरी बार पीएम मोदी से मिले सीएम:आज दिल्ली में हुई मुलाकात, मंत्रिमंडल फेरबदल-राजनीतिक नियुक्तियों और सरकार के कामकाज पर चर्चा संभव

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज सोमवार को दिल्ली दौरे पर रहे। इस दौरान पीएम आवास पर मुख्यमंत्री भजनलाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। सीएमओ ने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया है। वहीं पीएम मोदी से सीएम भजनलाल शर्मा की मुलाकात के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं।

माना जा रहा है कि दोनों नेताओं की इस मुलाकात में प्रदेश में मंत्रिमंडल फेरबदल, राजनीतिक नियुक्तियों और सरकार के कामकाज को लेकर चर्चा हुई हैं। कुछ दिन पहले गुजरात में अप्रत्याशित रूप से पूरे मंत्रिमंडल का इस्तीफा लेकर नए सिरे से फेरबदल किया गया था।

ऐसे में आज पीएम मोदी से सीएम भजनलाल के मिलने के बाद प्रदेश में भी जल्द मंत्रिमंडल फेरबदल होने के कयास तेज हो गए हैं।

सीएमओ ने सीएम भजनलाल शर्मा की पीएम मोदी से मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया है।
सीएमओ ने सीएम भजनलाल शर्मा की पीएम मोदी से मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया है।

सरकार के कामकाज को लेकर भी चर्चा सीएम भजनलाल शर्मा की सरकार को 15 दिसंबर को दो साल पूरे होने वाले हैं। ऐसे में आज की मुलाकात में सीएम ने पीएम मोदी को सरकार के कामकाज की जानकारी भी दी है। साथ ही राज्य सरकार 10 दिसंबर को पहला ‘राजस्थानी प्रवासी दिवस’ आयोजित करने जा रही है।

सीएम भजनलाल शर्मा की ओर से इसकी जानकारी और न्योता भी पीएम मोदी को देने की बात सामने आ रही हैं।

बांसवाड़ा में पीएम मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बीच कुछ इस अंदाज में मुलाकात हुई थी।
बांसवाड़ा में पीएम मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बीच कुछ इस अंदाज में मुलाकात हुई थी।

तीन महीने में तीसरी मुलाकात सीएम भजनलाल शर्मा की तीन महीने में पीएम मोदी से यह तीसरी मुलाकात है। इससे पहले सीएम भजनलाल शर्मा ने 29 जुलाई को दिल्ली के संसद भवन में पीएम मोदी से मुलाकात की थी। वहीं तब इससे एक दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी पीएम मोदी से मिली थीं।

इसके बाद पीएम मोदी 25 सितंबर को बांसवाड़ा आए थे। यहां वे ओपन जीप में सवार होकर सभा स्थल पहुंचे थे। उनके साथ जीप में सीएम भजनलाल शर्मा और प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ भी सवार थे।

इस दौरान मंच पर पीएम मोदी और वसुंधरा राजे के बीच हुई मुलाकात के वीडियो की भी खूब चर्चा रही थी।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

पाली में हाईवे बंद, सैकड़ों लोग रातभर फंसे रहे:महापड़ाव स्थल पर भजन गाकर बिताई रात; ASP ने डंडा लेकर वाहनों को किया गाइड

पाली के बालराई गांव के पास महापड़ाव शुरू होने के बाद पुलिस को गुजरात की ओर जाने वाला हाईवे बंद