हनुमान प्रसाद पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम ने बताया कि समस्त थानाधिकारीगणो को एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।जिसकी पालना में आलोक सिंघल अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम एवं सुरेन्द्र सिंह राणावत सहायक पुलिस आयुक्त झोटवाडा के सुपरवीजन में थानाधिकारी थाना करधनी सवाई सिंह के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा सूखे नशे के व्यापार/सप्लाई से जुडे संदिग्धों पर निगरानी रखी गई एवं पूर्व से चालानशुदा अपराधियो की गतिविधियों पर निगरानी रखी गई।
टीम के सदस्यो ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुये कल दिनांक 25.10.25 को ईलाका थाना करधनी से अभियुक्त मोहम्मद शोयेब पुत्र मोहम्मद ईदरीश जाति मुसलमान उम्र 22 निवासी प्लाट नं 55 कालीकोठी दरबार स्कूल के पास थाना झोटवाडा जयपुर व जोयेब खान पुत्र मोहम्मद रियाज खान जाति पठान मुसलमान उम्र 21 साल निवासी प्लाट नं 53 ए सी शांतीनगर निवारू रोड थाना झोटवाडा जयपुर को गिरफ्तार किया जाकर मुलजिमान के कब्जे से 12 ग्राम स्मैक बरामद की गई।अभियुक्तगणो से स्मैक प्राप्ती स्त्रोत के बारे में पता किया जा रहा है।मुलजिमान को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जावेगा।
गठित टीम के सदस्य
सवाई सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना करधनी जयपुर
आशीष कुमार उप निरीक्षक थाना करधनी जयपुर
चमनलाल उप निरीक्षक थाना करधनी जयपुर
बाबूलाल कानि थाना करधनी जयपुर
गजानन्द कानि थाना करधनी जयपुर
महेश कुमार कानि थाना करधनी जयपुर
दीपेन्द्र सिंह थाना करधनी जयपुर






