जोधपुर-जयपुर फोरलेन हाईवे पर तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पलट गई। कार एक के बाद एक 8 बार पलटी और सड़क किनारे जा गिरी। कार सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए। केवल एक बच्चे को मामूली चोट आई।
पुलिस के अनुसार सड़क पर पड़े कंक्रीट के कारण कार बेकाबू हुई और पलट गई। कार ड्राइवर की जांच की गई थी, वह नशे में नहीं था। हादसा बिलाड़ा क्षेत्र में 36 मील के पास 24 अक्टूबर को हुआ था।
सड़क किनारे खड़ी बिलाड़ा थाने की इंटरसेप्टर गाड़ी के कैमरे में पूरा हादसा रिकॉर्ड हो गया था। रविवार को इसका वीडियो सामने आया है।
पहले देखिए हादसे की 3 तस्वीरें…



कांच तोड़कर यात्रियों को निकाला, बच्चे को भेजा अस्पताल हादसे के बाद हेड कॉन्स्टेबल देदाराम बालयान और मौके पर मौजूद लोगों ने कार के कांच तोड़कर अंदर बैठे लोगों को बाहर निकाला। कार में 3 बच्चे, 3 महिलाएं और एक पुरुष सवार था। हादसे में बच्चे को हल्की चोट आई थी, ऐसे में बिलाड़ा अस्पताल में उसका इलाज करवाया गया।
हेड कॉन्स्टेबल देदाराम ने बताया- कार हरियाणा नंबर की थी, जो जयपुर से जोधपुर की ओर जा रही थी। तेज रफ्तार कार कुछ ही सेकेंड में बेकाबू हुई और पलट गई। कार 8 बार पलटते हुए सड़क किनारे जा गिरी। सड़क पर पड़े कंक्रीट पर फिसलने के कारण कार बेकाबू हुई थी।
हेड कॉन्स्टेबल ने बताया- कार ड्राइवर की जांच की थी, वह नशे में नहीं था। इतनी भीषण दुर्घटना के बाद भी कार सवार किसी भी पैसेंजर को कोई गंभीर चोट नहीं आई थी। उन्होंने बताया- पूरा हादसा इंटरसेप्टर गाड़ी के कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। हालांकि कैमरे में पूरा दृश्य कैद नहीं हो पाया, क्योंकि कार पलटते हुए कैमरे की रेंज से दूसरी तरफ चली गई थी।






