Poola Jada
Home » राजस्थान » 16 साल की नाबालिग लड़की घर से बिना बताए निकली:घर से 2.95 लाख रुपए और डॉक्यूमेंट्स भी ले गई, पिता ने दर्ज करवाया मामला

16 साल की नाबालिग लड़की घर से बिना बताए निकली:घर से 2.95 लाख रुपए और डॉक्यूमेंट्स भी ले गई, पिता ने दर्ज करवाया मामला

सीकर में 16 साल की नाबालिग लड़की घर से बिना बताए चली गई। नाबालिग लड़की घर से 2.95 लाख रुपए और अपने डॉक्यूमेंट्स भी लेकर गई है। लड़की के पिता ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।

पिता ने दर्ज मामले में बताया कि उनकी 16 साल की लड़की 25 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे घर से बिना बताए कहीं चली गई। जो अब तक वापस नहीं लौटी है। परिवार ने अपने स्तर पर काफी तलाश की, लेकिन कुछ भी पता नहीं चल सका।

उनके अनुसार 16 साल की नाबालिग बेटी घर से 2.95 लाख रुपए औरडॉक्यूमेंट्स भी साथ लेकर गई है। लड़की ने पायजामा और कुर्ती पहनी हुई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

वंदे मातरम के 150 साल पूरे:भिंडर पुलिस थाने में सामूहिक गायन, स्टूडेंट्स के साथ ही यूथ सीएलजी, सुरक्षा सखी हुए शामिल

उदयपुर जिले के भींडर पुलिस थाने में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर शनिवार को एक